ऑडर मिलने से 52 हफ्ते के नए हाई पर Kalpataru Project का शेयर, 6 महीने में दे चुका है 30% से ज्यादा रिटर्न, रखें नजर
Kalpataru Projects Share Price: कारोबार के दौरान शेयर 8.17 फीसदी उछाल के साथ 721.95 रुपये का नया हाई बनाया. कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल को नए ऑर्डर मिलने से शेयर में जबरदस्त तेजी आई है. KPIL के शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Kalpataru Projects Share Price: कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) का सोमवार (4 दिसंबर 2023) को 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान शेयर 8.17 फीसदी उछाल के साथ 721.95 रुपये का नया हाई बनाया. कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल को नए ऑर्डर मिलने से शेयर में जबरदस्त तेजी आई है. KPIL के शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
2,263 करोड़ रुपये के ठेके मिले
कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल को घरेलू व विदेशी बाजारों में 2,263 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं. केपीआईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) बिजनेस को भारत और विदेशी बाजारों में कुल 1,564 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं. जल व भवन और कारखाना व्यवसाय को क्रमशः 458 करोड़ और 241 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं.
ये भी पढ़ें- देसी और कलकतिया पान की खेती से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को ट्रेनिंग देगी सरकार, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
कंपनी का बिजनेस
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Kalpataru Projects International Ltd) पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सिविल कांट्रैक्टिंग और वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स बिजनेस में है. कंपनी का ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार उसकी आमदनी में बड़ी भूमिका निभाता है. केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं पर काम कर रहा है. इसकी 70 से अधिक देशों में पहुंच है
6 महीने 30% से ज्यादा रिटर्न
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 32 फीसदी रहा. वहीं, एक महीने में 13 फीसदी तक तेजी आई है. 5 दिन में शेयर 10 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, इस साल अभी तक शेयर 32 फीसदी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- इन 4 पत्तेदार सब्जियों की खेती कराएगी कमाई, कम लागत में ज्यादा मुनाफा
02:41 PM IST