कर्मचारियों के EV खरीदने के लिए इस कंपनी की अनोखी पहल, देगी 3 लाख रुपए का इनसेंटिव और मुफ्त चार्जिंग की सुविधा
JSW Electric vehicle mission: इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए JSW ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद के लिए 3 लाख रुपए तक इनसेंटिव देने की बात कही है.
अपने कर्मचारियों के लिए JSW ग्रुप मुफ्त चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. (Source: Reuters)
अपने कर्मचारियों के लिए JSW ग्रुप मुफ्त चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. (Source: Reuters)
JSW Electric vehicle mission: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सरकार काफी प्रोत्साहन दे रही है. ऐसे ही JSW ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर एक नई योजना एक लेकर आई है. कंपनी अगले साल 1 जनवरी से पूरे भारत में अपने कर्मचारियों को 3 लाख रुपये तक का इनसेंटिव देने की घोषणा की है.
क्या है JSW की नई सुविधा
कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत के नेशनल डिटरमाइंड कॉन्ट्रिब्यूशन (NDC) और इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (SDS) के सतत विकास परिदृश्य (IEA) के साथ गठबंधन करते हुए JSW ग्रुप ने भारत में अपने कर्मचारियों के लिए लेटेस्ट 'हरित पहल' (Green initiative) JSW इलेक्ट्रि व्हीकल को पेश किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live यहां देखें
देश में किसी भी बड़े भारतीय कॉरपोरेट घराने की यह अपनी तरह की पहली पहल है. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 1 जनवरी, 2022 से कंपनी के देशभर के कर्मचारियों के लिए लागू होंगे.
मिलेगा 3 लाख रुपये तक का इनसेंटिव
नई EV पॉलिसी कर्मचारियों को फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने के लिए 3 लाख रुपये तक के प्रोत्साहन की सुविधा प्रदान करेगी. इस पॉलिसी का उद्देश्य पूर JSW ग्रुप में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.
मिलेगा मुफ्त चार्जिंग स्टेशन
फाइनेंशियल इनसेंटिव के अलावा, सभी JSW ऑफिस और प्लांट में कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के लिए मुफ्त डेडिकेटेड चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) और ग्रीन जोन (पार्किंग स्लॉट) प्रदान किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को समर्थन
JSW Group के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि चूंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Glasgow COP26 बैठक में घोषणा की थी कि भारत 2070 तक नेट जीरो कॉर्बन उत्सर्जन (net-zero carbon emissions) तक पहुंचने का प्रयास करेगा. इसी को देखते हुए JSW की यह नई पॉलिसी एक अनूठी पहल है, जिससे EV व्हीकल को खरीदने में प्रोत्साहन मिलेगा और भारत के हरित गतिशीलता तक पहुंच को सक्षण बनाएगा.
05:09 PM IST