Electric Vehicle सेगमेंट में उतरेगा JSW ग्रुप, कंपनी ने बनाया ये प्लान
Electric Vehicles: ग्रुप ने पहले भी EV मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन अब यह विचार आकर्षक होता जा रहा है.
चार पहिया वाहन बनाने की तैयारी. (File Photo)
चार पहिया वाहन बनाने की तैयारी. (File Photo)
Electric Vehicles: सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) की अगुवाई वाला जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने पर विचार कर रहा है. ग्रुप के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. JSW Group के चीफ फाइनेंसिंग ऑफिसर शेषगिरी राव ने कहा, ग्रुप ने पहले भी EV मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन अब यह विचार आकर्षक होता जा रहा है.
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की नए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि EV की मैन्युफैक्चरिंग पर ग्रुप स्तर पर सक्रिय रूप से चर्चा की जा रही है. राव ने कहा कि ग्रुप चार पहिया वाहन बनाने पर विचार कर रहा है. मैन्युफैक्चरिंग स्थल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला किया जाना बाकी है. EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की समय सीमा पर उन्होंने कहा, यह (योजना) आखिरी चरण में है.
ये भी पढ़ें- खेती करने की ललक ने छुड़वा दी नौकरी, अब कर रहा लाखों में कमाई, आप भी लें आइडिया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
JSW Group की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के तमिलनाडु के सलेम में एक मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) स्टील प्लांट है और उसको ऑपरेट करता है. यहां कंपनी ऑटो श्रेणी का इस्पात तैयार करती है. कंपनी सलेम संयंत्र में ऑटो-ग्रेड स्टील बनाती है और EVs निर्माताओं सहित ऑटोमोबाइल कंपनियों को हाई वैल्यू स्टील की सप्लाई करती है.
इसके अलावा, 22 अरब डॉलर के ग्रुप की एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, पेंट, वेंचर कैपिटल और खेल जैसे सेक्टर्स में भी महत्वपूर्ण उपस्थिति है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- नए साल पर सरकार दे रही कमाई करने का मौका, जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए देगी 5 लाख रुपये, जानिए पूरी डीटेल्स
06:53 PM IST