शेयर में गिरावट के बीच JSW Energy के लिए आई गुड न्यूज, NTPC से मिला 300 MW प्रोजेक्ट का ठेका
JSW Energy Ltd Order: जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महारत्न पीएसयू NTPC से 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए ठेका मिला है.
JSW Neo Energy Order: JSW एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महारत्न पीएसयू NTPC से 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए ठेका मिला है. यही नहीं, शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के साथ भी बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर भी हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के साथ, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सौर परियोजनाओं की कुल क्षमता 3.2 गीगावाट तक पहुंच गई है, जिसमें से 1.3 गीगावाट के लिए पहले ही पीपीए हस्ताक्षरित हैं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW Neo Energy का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
16.7 गीगावाट हो गई कंपनी की कुल लॉक इन क्षमता
JSW एनर्जी द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, इससे कंपनी की कुल ‘लॉक-इन’ उत्पादन क्षमता बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है, जिसमें 2.6 गीगावाट की कुल ‘लॉक-इन’ हाइब्रिड क्षमता भी शामिल है. बयान में कहा गया, यह परियोजना कंपनी की ऊर्जा समाधान पेशकश को बढ़ाती है. साथ ही यह ऊर्जा उत्पाद व सेवा कंपनी बनने में उसकी मदद करेगी. कंपनी को वित्त वर्ष 2025 तक 10 गीगावाट की स्थापित उत्पादन क्षमता होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 7.5 गीगावाट है.
जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ट्वेंटी लिमिटेड और बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के समझौते की डीटेल
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक अलग बयान में कहा, उसकी सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ट्वेंटी लिमिटेड ने बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता वित्त वर्ष 2044 तक ₹2.89 प्रति किलोवाट घंटे की दर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करता है. परियोजना कर्नाटक के पावगड़ा सोलर पार्क में स्थित है और इसके अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है.
1.43 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ JSW Energy का शेयर, सालभर में दिया 96.75% रिटर्न
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान JSW Energy का शेयर BSE पर -1.43% या 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 703.50 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 1.08 % या 7.70 अंकों के करेक्शन के साथ 703 रुपए पर बंद हुआ. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 38.70% और पिछले एक साल में 96.75% रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 752 रुपए और 52 वीक लो 340.15 रुपए है. JSW एनर्जी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपए है.
04:15 PM IST