बाजार बंद होने से पहले इस FMCG कंपनी ने किया 2 डिविडेंड का ऐलान, होगा 950% का तगड़ा फायदा; नोट कर लें डीटेल्स
ITC Q4 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC Ltd ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में 5,086.9 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है.
ITC Q4 Results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC Ltd ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को चौथी तिमाही में 5,086.9 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 4,190.9 करोड़ रुपए था. शानदार नतीजों के साथ कंपनी ने बंपर डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
ITC के निवेशकों को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक निवेशकों को ITC की ओर से 950% का डिविडेंड मिलेगा. इसमें 6.75 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 2.75 रुपए के स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस लिहाज से निवेशकों को 1 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 9.5 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. हालांकि, इसके लिए AGM में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी बाकी है. मंजूरी मिलने के 0 दिन के भीतर ही निवेशकों को डिविडेंड की रकम मिल जाएगी.
कामकाजी मुनाफे में इजाफा
एक्साइज ड्यूटी को छोड़कर ऑपरेशंस से आने वाली आय Q4 में 16,398 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले के मुकाबले 5.6 फीसदी ज्यादा है. सालाना आधार पर कामकाजी मुनाफा भी 19 फीसदी बढ़कर 6,209.3 करोड़ रुपए हो गई है. EBITDA मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. यह 33.6 फीसदी से बढ़कर 37.9 फीसदी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें