Q3 Results: ITC ने पेश किए नतीजे, Q3 में हुआ ₹5572 करोड़ का मुनाफा, 625% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
ITC Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी (ITC Q3FY24) का मुनाफा बढ़कर 5,572 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड (ITC Interim Dividend) का भी ऐलान किया.
ITC Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिडेट (ITC Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईटीसी (ITC Q3FY24) का मुनाफा बढ़कर 5,572 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड (ITC Interim Dividend) का भी ऐलान किया. एफएमसीजी कंपनी ने 6.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की.
ITC Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 10.75% बढ़कर ₹5572 करोड़ होगा. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 4926.96 करोड़ रुपये रहा था. दिसंबर तिमाही में सिगरेट सेगमेंट आय 3.57% बढ़कर ₹7548.8 करोड़ हो गई. होटल सेगमेंट आय 18.19% बढ़कर ₹842 करोड़ और एग्रीकल्चर सेगमेंट आय 2.21% घटकर ₹3054.7 करोड़ हो गई. दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.33 फीसदी बढ़कर 13,453.73 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें- Maharatna PSU के आए नतीजे, Q3 में 10 गुना बढ़ा मुनाफा, 55% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
ITC Dividend: 625% डिविडेंड का ऐलान
आईटीसी लिमिटेड (ITC Interim Dividend) ने नतीजे के साथ निवेशकों को 625% अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की. निवेशकों को प्रति शेयर 6.25 रुपये का मुनाफा होगा. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (ITC Interim Dividend Record Date) 8 फरवरी 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा.
ITC Share Price History
आईटीसी का स्टॉक 29 जनवरी को 1.20 फीसदी गिरावट के साथ 450 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 499 और लो 329 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,61,560.18 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक 30 फीसदी उछला है.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone: सरकार ने हटाई ड्रोन पायलट के लिए ये शर्त, इन डॉक्यूमेंट्स से मिल जाएगी ट्रेनिंग, जानिए पूरी डीटेल