सरकारी कंपनी ने बाजार बंद होने बाद की डील की घोषणा, करीब 2 महीने में शेयर दे चुका है 100% रिटर्न
Miniratna Company: मिनीरत्न कंपनी ने भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के को-फाइनेंस के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के साथ साझेदारी की घोषणा की.
IREDA Share Price: बाजार बंद होने के बाद सरकारी मिनीरत्न कंपनी (Miniratna Company) इरेडा (IREDA) ने बड़ी डील की घोषणा की है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, IREDA ने भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के को-फाइनेंस के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के साथ साझेदारी की घोषणा की. कंपनी के अनुसार, दिल्ली IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास और IOB के एमडी और सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. बता दें कि करीब दो महीने पहले लिस्ट हुए इरेडा का स्टॉक (IREDA Stock) अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.
इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इसमें कहा गया है कि यह समझौता देश भर में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विविध स्पेक्ट्रम के लिए को-लेंडिंग और लोन सिंडिकेशन के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करेगा.
ये भी पढ़ें- Q3 Results: दिसंबर तिमाही में स्टील कंपनी का मुनाफा 257% बढ़ा, बुधवार को शेयर पर होगा असर, 1 साल में 355% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, इरेडा (IREDA) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India), इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (India Infrastructure Finance Company Limited) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) सहित अन्य प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है.
IREDA: क्या करती है कंपनी?
सरकारी मिनीरत्न कंपनी 1987 में स्थापित हुई. भारत सरकार के न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है. सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. सेक्टर में 36 साल से ज्यादा का अनुभव है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में IREDA की अहम भूमिका है. यह कंपनी न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.
IREDA Share Price
बता दें कि इरेडा (IREDA) का शेयर 29 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है और 2 महीने से कम समय ही इसने निवेशकों को 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. मंगलवार (16 जनवरी 2024) को स्टॉक में गिरावट देखने को मिली और यह 2.13 फीसदी गिरकर 119.50 के स्तर पर बंद हुआ. IREDA का 52 वीक हाई 127.50 और लो 49.99रुपये है. BSE पर मिनीरत्न कंपनी का मार्केट कैप 32,118.79 करोड़ रुपये रहा.
09:06 PM IST