Railway PSU ने जारी किए नतीजे, मुनाफा 32% बढ़ा, 1 साल में दिया है 41% का रिटर्न
IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे ऑपरेटर कंपनी Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के नतीजे सालाना आधार पर बेहतर हुए हैं, लेकिन अनुमान से कमजोर नंबर दिखाई दे रहे हैं.
IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे ऑपरेटर कंपनी Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने मंगलवार (13 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे सालाना आधार पर बेहतर हुए हैं, लेकिन अनुमान से कमजोर नंबर दिखाई दे रहे हैं.
वित्तीय वर्ष 2024-25 की अप्रैल से जून तिमाही के नतीजों में कंपनी का मुनाफा 32.51 प्रतिशत बढ़कर ₹307.71 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह ₹232.21 करोड़ था. कंपनी की आय सालाना आधार पर 1002 से बढ़कर 1120 करोड़ पर आ गया है. कामकाजी मुनाफा 343 करोड़ से बढ़कर 375 करोड़ पर है. मार्जिन 33.9% से घटकर 33.5% पर आ गया है.
Dividend देगी कंपनी
IRCTC ने 4 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड भी देगी. इसकी Ex-date 23 अगस्त, 2024 है.
IRCTC Stock में आई गिरावट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के शेयरों में पिछले कुछ वक्त से सुस्ती ही दिखाई दे रही है. आज कंपनी के शेयर गिरकर ही बंद हुए हैं. शेयर आज 0.69% गिरकर 918 रुपये पर बंद हुआ है. आज इसकी शुरुआत 929 पर हुई थी, लेकिन दिन में ये 912 रुपये के स्तर पर भी गया था. पिछले 1 महीने में शेयर 11% से ज्यादा गिरा है. वहीं 6 महीने में इसमें 1 पर्सेंट की तेजी भी दर्ज नहीं हुई है. इस साल इस शेयर ने बस करीब 3 पर्सेंट की तेजी ही दर्ज की है. 1 साल में ये 41% चढ़ा है और पिछले 5 सालों में इसने 489% की तेजी देखी है.
04:16 PM IST