देश के इस शहर में खुलने जा रहा iPhone का सबसे बड़ा कारखाना, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली छह हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि एप्पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) भारत में अबतक का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है. यह बेंगलुरू में होसुर जगह के पास होगा. केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्लांट खुलने से करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
अश्विनी वैष्णव ने आदिवासी गौरव दिवस समारोह में कहा कि रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली छह हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि एप्पल का आईफोन अब भारत में बन रहा है. इसका देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है. एक कारखाने में 60,000 लोग काम करेंगे.
आदिवासी महिलाओं को मिली आईफोन बनाने की ट्रेनिंग
इन 60,000 कर्मचारियों में से पहले 6,000 कर्मचारी रांची और हजारीबाग के आसपास के स्थानों की हमारी आदिवासी बहनें हैं. आदिवासी बहनों को एप्पल आईफोन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.एप्पल ने आईफोन प्लांट शुरू करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक प्लांट है. कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन से आईफोन बनवाती है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:44 PM IST