₹629 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिला ₹310 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक 18% उछला, 2 साल में 355% दिया रिटर्न
Infra Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 310 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. इंफ्रा कंपनी के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 165 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Infra Stocks: रिकॉर्ड हाई बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) के स्टॉक्स में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. स्टॉक में तेजी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर से आई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 310 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. RPP Infra के शेयर ने शेयरधारकों को एक साल में 165 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
RPP Infra Projects Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RPP Infra Projects को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मॉडल पर एक नया जिला जेल के निर्माण के लिए एलओए (LoA) जीता है. इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 158.82 करोड़ रुपये है. जेल की क्षमता 1,026 कैदियों की है. जीएसटी सहित कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹158.82 करोड़ बताया गया है.
ये भी पढ़ें- 38 साल से रियल एस्टेट में काम कर रही ये कंपनी लाएगी IPO, भारत और दुबई में 80 से ज्यादा लक्जरी प्रोजेक्ट्स डेवलप की
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, इसने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ईपीसी मोड पर एक नया जिला जेल के निर्माण के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट जीता है, जिसका कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹152.11 करोड़ है. दोनों प्रोजेक्ट्स को 18 महीने में पूरा किया जाना है. 30 जून 2024 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3,200 करोड़ रुपये है.
RPP Infra Projects Share History
इंफ्रा कंपनी का स्टॉक 9 जुलाई 2024 को 15.07 फीसदी बढ़कर 165.95 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान स्टॉक ने 169.65 का ऑल टाइम हाई बनाया. स्टॉक का 52 वीक लो 58 है. RPP Infra का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो शयेर एक हफ्ते में 16 फीसदी, बीते 1 महीने में 40 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक 35 फीसदी उछल चुका है. बीते 1 साल में स्टॉक ने 165 फीसदी और 2 साल में 357 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
03:41 PM IST