Infosys Q4 Results: इन्फोसिस ने जारी किया चौथी तिमाही का रिजल्ट, नेट प्रॉफिट 7% घटकर 6128 करोड़ रुपए रहा
Infosys Q4 Results: आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6128 करोड़ रुपए का रहा. बाजार का अनुमान इससे ज्यादा था.
Infosys Q4 Results: एक और आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6128 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू 37441 करोड़ रुपए का रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंट टैक्स 7877 करोड़ रुपए का रहा. मार्जिन 21 फीसदी का रहा. वित्त वर्ष 20223-24 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस 4-7 फीसदी का रखा है. ऑपरेशनल मार्जिन का गाइडेंस 20-22 फीसदी का रखा है.
प्रॉफिट में 7 फीसदी की गिरावट
चौथी तिमाही में इन्फोसिस के प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. EBIT में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है. यह 21.5 फीसदी से घटकर 21 फीसदी रहा है.
एट्रिशन रेट में बड़ी गिरावट
चौथी तिमाही में कंपनी की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु 21. बिलियन डॉलर रही जो दिसंबर तिमाही में 3.3 बिलियन डॉलर ही थी. एट्रिशन रेट में बड़ी गिरावट आई है. यह तिमाही आधार पर 24.3 फीसदी से घटकर 20.9 फीसदी रहा. डॉलर आधार पर रेवेन्यू 4554 मिलियन डॉलर का रहा.
17.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड
TRENDING NOW
कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. कंपनी ने मई 2022 में 16 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था. उसके बाद अक्टूबर 2022 में 16.50 रुपए का डिविडेंड दिया गया. अब प्रति शेयर 17.50 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है.
04:38 PM IST