बाजार बंद होने से पहले इस PSU Bank ने जारी किया Q1 रिजल्ट, प्रॉफिट में आया 28% का बंपर उछाल
सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Overseas Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 28% का उछाल आाया है. असेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है और NPA में अच्छी गिरावट आई है.
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट (Indian Overseas Bank Q1 Results) जारी किया है. सालाना आधार पर बैंक के प्रॉफिट में 28 फीसदी की शानदार तेजी आई है. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 32 फीसदी का उछाल आया है. बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दर्ज किया गया है. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है और यह करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 26.25 रुपए (Indian Overseas Bank share price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Q1 का ओवरऑल रिजल्ट
सालाना आधार पर रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 28.4 फीसदी उछाल के साथ 392 करोड़ रुपए से बढ़कर 500 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 650 करोड़ रुपए रहा था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 32.4 फीसदी उछाल के साथ 1754 करोड़ रुपए से बढ़कर 2322 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 1026 करोड़ रुपए से बढ़कर 1345 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 44.14 फीसदी रहा. जून तिमाही में PSU Bank का टोटल बिजनेस 455664 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट्स 264401 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एडवांस 191263 करोड़ रुपए रहा.
असेट क्वॉलिटी में आया सुधार
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट NPA सालाना आधार पर 2.43 फीसदी से गठकर 1.44 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 1.83 फीसदी रहा था. ग्रॉस NPA की बात करें तो सालाना आधार पर यह 9.12 फीसदी से घटकर 7.13 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यह 7.44 फीसदी रहा था. बैंक का ग्रॉस NPA जून तिमाही में 13629 करोड़ रुपए रहा जबकि नेट NPA 2590 करोड़ रुपए रहा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
05:46 PM IST