देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी कर रही Share Buyback, जानें बायबैक प्राइस समेत पूरी डीटेल
Share Buyback: देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी Kaveri Seed ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. कंपनी 325 करोड़ रुपए का बायबैक किए जाने का फैसला बोर्ड की बैठक में लिया गया है.
Share Buyback: देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी कावेरी सीड्स के बोर्ड की अहम बैठक हुई जिसमें शेयर बायबैक का फैसला लिया गया है. टेंडर ऑफर के जरिए यह बायबैक किया जाएगा जिसके लिए प्रति शेयर 725 रुपए का भाव फिक्स किया गया है. यह शेयर 665 रुपए (Kaveri Seed Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 4 दिसंबर को शेयर 655 रुपए पर बंद हुआ था जिसके मुकाबले ऑफर प्राइस करीब 10 फीसदी ज्यादा है.
325 करोड़ रुपए का बायबैक
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कावेरी सीड्स के बोर्ड ने 325 करोड़ रुपए का बायबैक करने का प्लान किया है. बोर्ड ने 44 लाख 82 हजार 758 शेयर बायबैक करने का फैसला किया है. 31 मार्च 2023 के आधार पर यह कुल शेयर का 8.07% होगा. इस स्टॉक के लिए फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं है.
Kaveri Seed Share Price History
कावेरी सीड्स का शेयर 665 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शेयर बायबैक का भाव 725 रुपए तय किया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 692 रुपए है. ऑल टाइम हाई 1075 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 11 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का उछाल आया है.
29 दिसंबर के आधार पर शेयर होल्डिंग पैटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
29 दिसंबर 2023 के आधार पर प्रमोटर्स के पास कंपनी में 59.90% हिस्सेदारी है. FII के पास 18.52% और म्यूचुअल फंड्स के पास 0.04% और अदर्स पब्लिक के पास 21.54% हिस्सेदारी है.
हायब्रिड सीड तैयार करती है कंपनी
कावेरी सीड्स देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कंपनी है जो हायब्रिड सीड्स तैयार करती है. यह कंपनी 12 अलग-अलग एग्रीकल्चर क्लाइमेट जोन के लिए सीड्स तैयार करती है. 65000 एकड़ जमीन पर इस बीज से खेती की जाती है. कंपनी फील्ड क्रॉप और वेजिटेबल्स, दोनों कैटिगरी में सीड्स तैयार करती है.
03:49 PM IST