एक शेयर पर 293 रुपये कमाने का मौका, Aarti Drugs के बोर्ड से बायबैक को मंजूरी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Share Buyback: बायबैक ₹900 प्रति शेयर के भाव पर होगा. कंपनी का शेयर फिलहाल 606.35 रुपये है. बोर्ड ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 फिक्स किया है.
Share Buyback: फार्मास्युटिकल कंपनी आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) के शेयर में सोमवार (26 अगस्त) को 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. शेयर में यह तेजी बायबैक की घोषणा से आई. आरती ड्रग्स के बोर्ड ने शेयर बायबैक (Aarti Drugs Share Buyback) को मंजूरी दी है. टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी मिली है. कंपनी बायबैक पर ₹59.85 करोड़ खर्च करेगी.
Aarti Drugs Share Buyback
आरती ड्रग्स टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक के जरिए शेयर बायबैक करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि टेंडर ऑफर के जरिए 6.65 लाख शेयरों का बायबैक होगा. बायबैक ₹900 प्रति शेयर के भाव पर होगा. कंपनी का शेयर फिलहाल 606.35 रुपये है. मौजूदा भाव से शेयरधारकों को एक शेयर पर 293 रुपये का फायदा होगा. बोर्ड ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 5 सितंबर 2024 फिक्स किया है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह
क्या होता है शेयर बायबैक?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस खरीदती है, उसे शेयर बायबैक कहते हैं. बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि बाजार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं. शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है. बाजार से वापस खरीदे गए शेयर खारिज हो जाते हैं. बायबैक किए गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा Tata Group का ये स्टॉक, मुनाफे के लिए नोट कर लें टारगेट
Aarti Drugs Share History
फार्मा कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी, 2 हफ्ते में 19 फीसदी और 3 महीने में 23 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीते 6 महीने में स्टॉक 18 फीसदी और इस साल अब तक 22 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 12 फीसदी, 2 वर्ष में 38 फीसदी उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई 632.10 और लो 430 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,574.48 करोड़ रुपये है.
05:39 PM IST