शेयर बायबैक से कमाई पर लगेगा टैक्स; निवेशकों के लिए वित्त मंत्री ने बजट में किया बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर दी है. अब यह प्रस्ताव किया गया है कि जब कंपनियां शेयरों को बाय-बैक करेंगी, तो उस बाय-बैक से जो आय निवेशक को मिलेगी, उसे कंपनी की बजाय निवेशक के हाथ में लाभांश के रूप में कर योग्य बनाया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना सांतवां बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने बजट स्पीच के दौरान कई योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बाजार और बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि अगर निवेशकों की शेयर बायबैक से कमाई होती है तो उस पर टैक्स का भुगतान करना होगा. इसका मतलब ये हुआ कि अगर निवेशकों की कमाई शेयर बायबैक से हो रही है तो अब कंपनियों के साथ-साथ निवेशकों को भी टैक्स देना होगा. हालांकि निवेशकों के लिहाज से ये बहुत अच्छी खबर नहीं है. वित्त मंत्री का कहना है कि डिविडेंड के तौर पर जैसी कमाई होती है, ठीक वैसे ही शेयर बायबैक से होने वाली कमाई पर टैक्स वसूला जाएगा.
शेयर बायबैक से कमाई पर टैक्स
वित्त मंत्री ने निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर दी है. अब यह प्रस्ताव किया गया है कि जब कंपनियां शेयरों को बाय-बैक करेंगी, तो उस बाय-बैक से जो आय निवेशक को मिलेगी, उसे कंपनी की बजाय निवेशक के हाथ में लाभांश के रूप में कर योग्य बनाया जाएगा. इसका मतलब है कि जो आय निवेशक को बाय-बैक के जरिए मिलेगी, उस पर निवेशक को लाभांश की तरह कर देना होगा. अभी तक, जब कंपनियां अपने शेयरों को बाय-बैक करती हैं, तो इस प्रक्रिया पर कंपनी को अतिरिक्त आयकर देना होता है.
कैपिटल लॉस का नियम होगा लागू
साथ ही, जिन शेयरों को बाय-बैक किया गया है, उनकी खरीद लागत को निवेशक के लिए पूंजीगत हानि के रूप में माना जाएगा. इसका मतलब है कि निवेशक उन शेयरों की मूल खरीद लागत को पूंजीगत हानि के रूप में दिखा सकता है, जो भविष्य में पूंजीगत लाभ को ऑफसेट करने में फायदेमंद हो सकती है.
उदाहरण के तौर पर समझें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने किसी कंपनी के 100 शेयर ₹100 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे और कंपनी ने उन शेयरों को ₹150 प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक किया, तो बाय-बैक से मिली ₹15,000 की आय पर निवेशक को लाभांश टैक्स देना होगा. वहीं, ₹10,000 (100 शेयर × ₹100) की मूल लागत को निवेशक पूंजीगत हानि के रूप में दिखा सकता है.
01:50 PM IST