निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को कहा कि आयकर अधिकारी 19 सितंबर से उसके परिसरों की छानबीन कर रहे हैं. इस बीच कारपोरेट कार्य राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि कंपनी के बही खातों की जांच के बाद उनका मंत्रालय आगे की कार्रवाई करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संकट में चल रही विमानन कंपनी का शेयर बीएसई में 5.70 प्रतिशत टूटकर 229.30 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी संचालन चूक समेत विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर पहले से सेबी और कारपोरेट कार्य मंत्रालय की जांच के घेरे में हैं. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के बहीखातों की जांच की थी. अधिकारियों ने यह जांच खातों में फर्जीवाड़े, संदिग्ध लेनदेन या अन्य किसी तरह के नियमों के उल्लंघन के बारे में पता लगाने के लिए की है.

शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि 19 सितंबर से आयकर अधिकारी उसके परिसरों में निरीक्षण कर रहे हैं और वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है और उनके सभी सवालों का जवाब दे रही है. कर अधिकारियों ने कंपनी के वाणिज्यिक परिसर कर निरीक्षण किया और बही-खातों की जांच की. मुंबई में कारपोरेट कार्य राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि जेट एयरवेज के बही-खातों की जांच के बाद सरकार जो भी जरूरी होगी, करेगी.

पिछले महीने, कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने जेट एयरवेज के बही-खातों और दस्तावेज की जांच करने का आदेश दिया था. उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, 'जांच अभी पूरी नहीं हुई है. बही-खातों का निरीक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है...एक बार अगर पूरा हो जाता है, जो भी जरूरी होगा, सरकार करेगी.'

यह पूछे जाने पर कि क्या मंत्रालय जांच का दायरा बढ़ाएगा, मंत्री ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जरूरी तथ्यों को संबंधित अधिकारी गौर करंगे. एयरलाइन के प्रवर्तक नरेश गोयल द्वारा कथित रूप से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन के बारे में उन्होंने कहा कि यह सेबी का मामला है. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बोला. इससे पहले, सेबी ने कथित गड़बड़ी की शिकायत पर जेट एयरवेज से सूचना मांगी थी. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 1,323 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है.