IL&FS केस : देनदारी नहीं चुका पाएंगी ये 82 कंपनियां, लगातार बढ़ रही संख्या
आईएलएंडएफएस (IL&FS) समूह की उन कंपनियों की सूची में 2 और कंपनियां शामिल हो गई हैं, जो अपनी देनदारी चुकता करने में सक्षम नहीं हैं. इसके साथ ही इस तरह की कंपनियों की संख्या 82 हो गई है.
कुल 'रेड' कंपनियों की संख्या अब 82 है, जो शुरू में 80 थीं. (DNA)
कुल 'रेड' कंपनियों की संख्या अब 82 है, जो शुरू में 80 थीं. (DNA)
आईएलएंडएफएस (IL&FS) समूह की उन कंपनियों की सूची में 2 और कंपनियां शामिल हो गई हैं, जो अपनी देनदारी चुकता करने में सक्षम नहीं हैं. इसके साथ ही इस तरह की कंपनियों की संख्या 82 हो गई है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीली न्यायाधिकरण (NCLAT) में दाखिल एक हलफनामे के अनुसार, कुल 'रेड' कंपनियों की संख्या अब 82 है, जो शुरू में 80 थीं.
'ग्रीन' कंपनियों की संख्या भी 5 बढ़ी
हलफनामे के अनुसार, 'ग्रीन' कंपनियों की संख्या भी 5 की वृद्धि के साथ 55 हो गई है. जो कंपनियां अपनी सभी देनदारियों का भुगतान करने में सक्षम हैं, वे 'ग्रीन' कंपनियां हैं. जो कंपनियां सिर्फ संचालन भुगतान और सीनियर सेक्योर्ड ऋण देनदारियां चुकता करने में सक्षम हैं, वे 'अंबर' कंपनियां हैं, और जो सीनियर सेक्योर्ड फायनेंशियल क्रेडिटर्स की भी देनदारियां चुकता करने में अक्षम हैं, वे 'रेड' कंपनियां हैं.
झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर रेड श्रेणी में
रेड श्रेणी में शामिल हुईं नई कंपनियां झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और उड़ीसा प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड हैं. ग्रीन श्रेणी में शामिल हुईं नई कंपनियों में गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक-सिटी कंपनी लिमिटेड, मंगलोर सेज लिमिटेड, न्यु तिरुपुर एरिया डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, ओएनजीसी त्रिपुरा पॉवर कंपनी और कैनोपी हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11 कंपनियां बचीं
सूची में इन कंपनियों को शामिल किए जाने के बाद अब 11 कंपनियां बची हैं, जिन्हें किसी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है.
08:56 AM IST