वीकेंड में इस प्राइवेट Bank के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा बढ़ा, 15% डिविडेंड का किया ऐलान
IDBI Bank Q4 results, Dividend: सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम यानी NII में 12 फीसदी का उछाल आया है. बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है.
IDBI Bank Q4 results, Dividend: वीकेंड में प्राइवेट सेक्टर बैंक आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 44 फीसदी बढ़ा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम यानी NII में 12 फीसदी का उछाल आया है. तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के NPA में गिरावट आई है. नतीजे के साथ प्राइवेट बैंक ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. शुक्रवार (3 मई) को स्टॉक 1.91 फीसदी गिरकर 89.41 के स्तर पर बंद हुआ.
IDBI Bank Q4 results, Dividend: मुनाफा, NII बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 447% बढ़कर 1628.5 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1,133 करोड़ रुपये था. बीते पूरे वित्त वर्ष में उसका मुनाफा बढ़कर 5634 करोड़ रुपये रहा है. जो कि उसका किसी साल में अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है.
ये भी पढ़ें- 275% डिविडेंड दे रहे इस FMCG स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, जानें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम 12% बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 3,280 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में बैंक के ग्रॉस एनपीए घटकर 4.53 फीसदी पर रहा. इसमें साधान आधार पर 185 bps गिरावट आई है. वहीं नेट एनपीए गिरकर 0.34 फीसदी रहा. इसमें 58 bps की कमी आई.
मार्च तिमाही के अंत तक बैंक के कुल डिपॉजिट बढ़कर ₹2,77,657 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले ₹2,55,490 करोड़ रुपये था. वहीं, CASA बढ़कर ₹1,40,027 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले ₹1,35,455 करोड़ रुपये था.
IDBI Bank Q4 results, Dividend: डिविडेंड का ऐलान
बैंक के बोर्ड ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 15 फीसदी यानी 1.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें- रूम AC बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में 115% रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और भागेगा
04:29 PM IST