Hyundai India Investment: दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai India एक बड़ा निवेश करने वाली है. कंपनी ने बयान जारी कर जानकारी दी है. Hyundai India आने वाले समय में तमिलनाडु में बड़ा निवेश करने वाली है. कंपनी ने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ एक MoU साइन किया है. इस MoU के तहत कंपनी राज्य में 6180 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है. ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सोमवार को कहा कि वह 2023-2032 के बीच इलेक्ट्रिक वाहन और अन्य के लिए पहले घोषित 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा तमिलनाडु में 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

₹6180 करोड़ रुपए का निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्यूंदै मोटर के अनुसार ताजा निवेश घोषणा में से 180 करोड़ रुपये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास के सहयोग से एक समर्पित 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन हब' के लिए होंगे. कार निर्माता ने 6,180 करोड़ रुपए के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम पर होगा फोकस

पर्याप्त निवेश राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के राज्य के प्रयासों को मजबूत करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण हैं. प्रबंध निदेशक और सीईओ उन्सू किम ने कहा कि राज्य सरकार के साथ यह सहयोग महज निवेश से परे है. यह एक मजबूत हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम विकसित करने के लिए उत्प्रेरक है जो स्थिरता और हरित भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

Hyundai Creta का आएगा फेसलिफ्ट वर्जन

देश की सबसे ज्यादा सेलिंग मिड साइज़ एसयूवी (Mid-Size SUV) Hyundai Creta का फेसलिफ्ट वर्जन इसी महीने लॉन्च होने वाला है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने नई क्रेटा (New Creta) को लेकर कई सारी अपडेट्स जारी कर दिए हैं. कंपनी ने हाल ही में इसकी बुकिंग विंडो को खोल दिया था. इस कार को 25000 रुपए की टोकन मनी से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि नई क्रेटा में ग्राहकों ADAS Level 2 मिलने वाला है. इसके अलावा कार में Surround view monitor (SVM), Blind spot view monitor (BVM), Dual Zone Automatic Temperature control जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.