बाजार बंद होने के बाद आए दिग्गज FMCG कंपनी के नतीजे, मुनाफे में गिरावट; लेकिन निवेशकों को देगी डिविडेंड
HUL Q2 Results 2024: HUL ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
HUL Q2 Results 2024: दिग्गज FMCG कंपनी Hindustan Unilever Limited (HUL) ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
HUL Q2 Results Updates
HUL की आय 15508 करोड़ पर आई है. आय के 15,728 करोड़ पर रहने का अनुमान था. यानी आय अनुमान से थोड़ा कम रही है. पिछले साल की इस तिमाही में कंपनी की आय 15,276 करोड़ पर थी. मुनाफा 2657 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 2612 करोड़ पर आया है. कंपनी का FY24 की इस तिमाही में मुनाफा 2717 करोड़ पर था. यानी इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी गिरा है. Q2 में वॉल्यूम 3% रहा.
HUL ने स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 29 रुपये प्रति शेयर अंतिरम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसमें 19 रुपये अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये स्पेशल डिविडेंड है.
HUL ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी ने कहा कि वो आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी. आइसक्रीम यूनिट की संभावनाओं पर विचार होगा. इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी की सिफारिश पर फैसला आएगा. कंपनी के टर्नओवर में आइसक्रीम बिजनेस का 3% हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि आइसक्रीम हाई ग्रोथ कैटेगरी है और इसमें अच्छे निवेश की जरूरत है.
05:25 PM IST