बाजार बंद होने के बाद आए दिग्गज FMCG कंपनी के नतीजे, मुनाफे में गिरावट; लेकिन निवेशकों को देगी डिविडेंड
HUL Q2 Results 2024: HUL ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
HUL Q2 Results 2024: दिग्गज FMCG कंपनी Hindustan Unilever Limited (HUL) ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
HUL Q2 Results Updates
HUL की आय 15508 करोड़ पर आई है. आय के 15,728 करोड़ पर रहने का अनुमान था. यानी आय अनुमान से थोड़ा कम रही है. पिछले साल की इस तिमाही में कंपनी की आय 15,276 करोड़ पर थी. मुनाफा 2657 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 2612 करोड़ पर आया है. कंपनी का FY24 की इस तिमाही में मुनाफा 2717 करोड़ पर था. यानी इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी गिरा है. Q2 में वॉल्यूम 3% रहा.
HUL ने स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 29 रुपये प्रति शेयर अंतिरम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसमें 19 रुपये अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये स्पेशल डिविडेंड है.
HUL ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि वो आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी. आइसक्रीम यूनिट की संभावनाओं पर विचार होगा. इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी की सिफारिश पर फैसला आएगा. कंपनी के टर्नओवर में आइसक्रीम बिजनेस का 3% हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि आइसक्रीम हाई ग्रोथ कैटेगरी है और इसमें अच्छे निवेश की जरूरत है.
05:25 PM IST