₹16.50 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड दे रही है ये Maharatna PSU, दो के बदले एक बोनस शेयर का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
HPCL Q4 Results, Bonus Share and Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्परेशन लिमिटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसी के साथ कंपनी ने बोनस शेयर और डिविडेंड की भी सौगात दी है.
HPCL Q4 Results, Bonus Share and Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी के साथ ही कंपनी ने दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. यही नहीं, HPCL ने निवेशकों को 110 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी की आय में भी वृद्धि हुई है.
HPCL Q4 Results, Bonus Share and Dividend: 16.50 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 16.50 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. ये प्री बोनस वैल्यू है. बोनस शेयर के बाद 10 रुपए की फेस वैल्यु पर 11 रुपए प्रति शेयर यानी 110 फीसदी फाइनल डिविडेंड मिलेगा. HPCL ने इसकी रिकॉर्ड डेट 09 अगस्त 2024 तय की है. आठ जुलाई 2024 के बाद कंपनी द्वारा बोनस शेयर निवेशकों को दिए जाएंगे. वहीं, फाइनल डिविडेंड की मंजूरी कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से ली जाएगी.
HPCL Q4 Results: चौथी तिमाही में अनुमान से कम रहा मुनाफा, कामकाजी मुनाफे में भी हुई बढ़ोत्तरी
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड का मुनाफा 2840 करोड़ रुपए (3187 करोड़ रुपए का अनुमान) रहा है. पिछले तिमाही में ये मुनाफा 529 करोड़ रुपए था. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आय तिमाही आधार पर 1.11 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपए (1.17 लाख करोड़ रुपए का अनुमान) रही है.इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी अच्छी खबर आई है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 2164 करोड़ रुपए से बढ़कर 4213 करोड़ रुपए (5494 करोड़ रुपए अनुमान) हो गया है.
HPCL Q4 Results, Bonus Share: 3.7 फीसदी रहा कंपनी का मार्जिन, शेयर ने एक साल में दिया 95.50 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड का मार्जिन चौथी तिमाही में मार्जिन 3.7 फीसदी (4.69 फीसदी का अनुमान) रहा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है. BSE और NSE पर HPCL का शेयर चार फीसदी से ज्यादा तक टूटा है. HPCL का 52 वीक हाई 594.80 रुपए औ 52 वीक लो 239.20 रुपए है. HPCL के शेयर ने निवेशकों को पिछले छह महीने में 67.05 फीसदी और बीते एक साल में 95.50 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 70.93 हजार करोड़ रुपए है.
03:03 PM IST