लिस्टिंग के 5 महीने बाद इस कंपनी ने किया Stock Split का ऐलान, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, जानिए रिकॉर्ड डेट
Stock Split: कंपनी ने लिस्टिंग के 5 महीने बाद स्टॉक स्प्लिट (HMA Agro Stock Split) का ऐलान किया है. कारोबार के अंत में शेयर 687.10 रुपये पर बंद हुआ.
HMA Agro Industries Stock Split: एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HMA Agro Industries) के शेयर में मंगलवार (12 दिसंबर 2023) को 10 फीसदी का अपर-सर्किट लगा. कंपनी ने लिस्टिंग के 5 महीने बाद स्टॉक स्प्लिट (HMA Agro Stock Split) का ऐलान किया है. कंपनी बीएसई को स्टॉक स्प्लिट के बारे में जानकारी दी. कारोबार के अंत में शेयर 687.10 रुपये पर बंद हुआ.
रिकॉर्ड डेट फिक्स
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) ने 1.10 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन या स्टॉक स्प्लिट के उद्देश्य से शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2023 तय की है.
ये भी पढ़ें- ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाएगी सरकार, 15 हजार ‘Namo Drone Didi’ को दी जाएगी ट्रेनिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी के मुताबिक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एचएमए एग्रो (HMA Agro) के प्रत्येक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा, जिसे कंपनी के शेयरधारकों द्वारा अप्रूव्ड किया गया है. स्टॉक सोमवार, 1 जनवरी, 2024 से एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगा.
10% का अपर सर्किट
स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) की घोषणा से HMA Agro Industries के शेयर में 10 फीसदी अपर-सर्किट लगा और शेयर का भाव 687.10 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 3,440.79 करोड़ रुपये है. HMA Agro का 480 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) इस साल जून में खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर था. शेयर 4 जुलाई 2023 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ. एचएमए एग्रो का शेयर बीएसई पर 5.13 फीसदी प्रीमियम के साथ 615 रुपये पर लिस्ट हुआ था. HMA Agro के शेयर ने इश्यू प्राइस से 17 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित की धान की नई वेरायटी, पराली जलाने की समस्या को करेगा कम, मिलेगी बंपर पैदावार
कंपनी का बिजनेस
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries) पॉल्ट्री समेत मीट प्रोडक्ट इंडस्ट्री की कंपनी है. यह भारत से फ्रोजन बफैलो मीट एक्सपोर्ट करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. यह दुनिया के 40 देशों में मीट एक्सपोर्ट करती है. बफैलो मीट के साथ फ्रोजन नेचुरल प्रोडक्ट्स, सब्जियों और अनाज मंे ट्रेडिंग करती है.
03:52 PM IST