Hindustan Zinc ने किया 350% के बंपर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Hindustan Zinc Dividend: वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने हर शेयर पर 350% के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.
Hindustan Zinc Dividend: वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc ने आज निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान किया है. हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने प्रति शेयर 350 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड (Hindustan Zinc Interim Dividend) के रूप में कंपनी कुल 2957.72 करोड़ रुपए बांटेगी. इस हफ्ते यह स्टॉक 341 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
350% के डिविडेंड का ऐलान
BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Hindustan Zinc ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 350 फीसदी यानी प्रति शेयर 7 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 15 जुलाई को रिकॉर्ड डेट होगा. यह वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है जिसमें वेदांता लिमिटेड के पास 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है. डिविडेंड ऐलान से वेदांता को 1922 करोड़ रुपए के करीब मिलेगा.
FY2023 में दिया था 75.5 रुपए का डिविडेंड
Hindustan Zinc ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4 बार डिविडेंड का ऐलान किया था. निवेशकों को हर शेयर पर कंपनी ने 75.5 रुपए का डिविडेंड दिया था. FY2023 में पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में 21 रुपए, फिर नवंबर में 15.50 रुपए, जनवरी 2023 में 13 रुपए और मार्च में 26 रुपए का डिविडेंड दिया गया था.
Hindustan Zinc Share Price
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Hindustan Zinc का शेयर इस हफ्ते 340.60 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 383 रुपए और लो 242 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1.44 लाख करोड़ रुपए है.
Q1 के लिए बिजनेस अपडेट
Hindustan Zinc ने पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं. इसमें कंपनी ने बताया कि माइन्ड मेटल का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2% बढ़कर 2.57 लाख टन हो गया है. इंटीग्रेटेड सेलेबल मेटल का उत्पादन भी बिना बदलाव के 2.60 लाख टन रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:25 AM IST