सरकार डिफेंस पर जमकर खर्च कर रही है और उसका फोकस स्वदेशीकरण पर है. मेक इन इंडिया फोकस के कारण इस सेक्टर की कंपनी Hindustan Aeronautics को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी को एक के बाद एक दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक IAF और इंडियन आर्मी मिलकर 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर का ऑर्डर देने के लिए सोच रही है. यह एक लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है. इस हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात किया जाएगा.

Prachand हेलीकॉप्टर के लिए मिलेगा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, Prachand हेलीकॉप्टर पहले से इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स को अपनी सेवा दे रहा है. अलग-अलग विपरित परिस्थितियों में इसका परीक्षण किया गया, जिसमें यह सफल रहा. बीते 15 महीनों में एयरफोर्स और आर्मी ने 15 प्रंचड हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किया है. 

156 Prachand हेलीकॉप्टर की खरीदारी संभव

रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी 90 हेलीकॉप्टर और IAF 66 हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दे सकती है. प्रचंड देश का पहला स्वदेशी मल्टी-रोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टर है. इसे डिफेंस सेक्टर की दिग्गज PSU Hindustan Aeronautics ने डेवलप किया है. अगले साल IAF और इंडियमन आर्मी को अमेरिकी कंपनी बोइंग से कुल 28 अपाचे हेलीकॉप्टर भी मिल रहा है. 

LCA Mark 1A खरीदने का भी ऐलान

बीते दिनों इंडियन एयरफोर्स प्रमुख वीआर चौधरी ने कहा था कि IAF 100 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA Mark 1A खरीदेगी. इसे भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स डेवलप करती है. अब 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर खरीदने की बात हो रही है. दोनों मिलाकर यह डील करीब 1.5 लाख  करोड़ रुपए की हो सकती है. ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का ऑर्डर बुक अगले कई सालों के लिए जबरदस्त हो जाएगा.

DAC को लेना है आखिरी फैसला

हालांकि, अभी तक किसी तरह का ऑर्डर मिला नहीं है. दरअसल इंडियन आर्मी, IAF या नेवी जो कुछ खरीदना चाहती है उसका प्रस्ताव आगे भेजा जाता है. डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की तरफ से खरीद का आखिरी फैसला लिया जाता है. पिछले दिनों DAC ने 45000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी थी.

ब्रोकरेज बुलिश

बीते हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 1928 रुपए पर बंद हुआ. दरअसल 28 सितंबर को स्टॉक का स्प्लिट था. 10 रुपए के फेस वैल्यु वाला शेयर 5 रुपए का हो गया है. प्रभूदास लीलाधार ने इस स्टॉक के लिए 2266 रुपए का टारगेट दिया है. यह करीब 18 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में यह शेयर फ्लैट रहा है. छह महीने में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 52 फीसदी और एक साल में 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें