12 Sukhoi एयरक्राफ्ट खरीदेगी सेना, Hindustan Aeronautics को 11000 करोड़ का ऑर्डर संभव
Hindustan Aeronautics के लिए बड़ी खबर आई है. मोदी सरकार ने 45000 करोड़ के रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इसमें HAL से 12 Sukhoi 30 MKI एयरक्राफ्ट खरीदा जाएगा. यह सौदा 11000 करोड़ रुपए का हो सकता है.
मोदी सरकार ने 45000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी है. डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (DAC) की तरफ से इस खरीद प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई है. इसके तहत इंडियन एयर फोर्स 12 सुखोई Su-30MKI एयरक्राफ्ट खरीदेगी. यह खरीदारी Hindustan Aeronautics से की जाएगी. माना जा रहा है यह सौदा करीब 11000 करोड़ रुपए का होगा. HAL ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में इसकी पुष्टि की है. इस हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 3947 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) पर बंद हुआ.
45000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी
डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने कुल 45000 करोड़ रुपए के 9 खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसमें लाइट आर्मर्ड मल्टी पर्पस व्हीकल, इंटीग्रेटेड सर्विलांस एंड टार्गेटिंग सिस्टम और नेक्स्ट जेनरेशन सर्वे वेसल्स मुख्य रूप से शामिल है. रक्षा मंत्रालय स्वदेशीकरण को लेकर गंभीर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा फोकस मिनिमम 60-65% स्वदेशी निर्मित कंटेट पर है. इसके लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ को विशेष निर्देश जारी किया गया है
Defence PSU कंपनियों को मिल रहा बड़ा फायदा
मोदी सरकार डिफेंस पर आक्रामक रूप से खर्च कर रही है. इसमें स्वदेशीकरण पर जोर है जिसका फायदा Defence PSU कंपनियों को जबरदस्त तरीके से मिल रहा है. इन सरकारी डिफेंस कंपनियों के पास सालों का अनुभव है. इसके अलावा सरकार के साथ स्ट्रैटिजिक रिलेशन में हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें