Dividend Stocks: शेयर बाजार कमाई का मौका तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. तिमाही नतीजों के साथ CK बिड़ला ग्रुप की कंपनी HIL ने डिविडेंड (HIL Dividend) का ऐलान किया है. फैब्रिक और फर्निचर कारोबार से जुड़ी कंपनी ने FY23 के लिए 200% का डिविडेंड देगी. जबकि दिसंबर तिमाही (Q3 Results) में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. 

नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में HIL ने बताया कि कंपनी FY23 के लिए प्रति शेयर 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (HIL Dividend Amount) देगी. डिविडेंड के लिए 6 फरवरी, 2023 रिकॉर्ड डेट (HIL Dividend Record Date) फिक्स किया है. रिकॉर्ड डेट के 30 दिन या उससे पहले डिविडेंड का पेमेंट (HIL Dividend Payment Date) भी हो जाएगा. बता दें कि HIL का शेयर BSE पर शुक्रवार को करीब 4% की गिरावट के साथ 2408.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ. यह शेयर 52-वीक का सबसे निचला स्तर भी है. 

तीसरी तिमाही में घटा प्रॉफिट

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट (HIL Q3 Profit)  34.15 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.53 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज किया गया है. Q3 में कंपनी की आय 6.60% घटकर 767.17 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 821.44 करोड़ रुपए थी.

Q3 में खर्च में भी आई गिरावट

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया (Dividend Stocks) कि कुल खर्च में भी कमी आई है. यह दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4% कम होकर 749.55 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले दिसंबर तिमाही में कुल खर्च का आंकड़ा 780.13 करोड़ रुपए था. शेयर बीते (HIL Stocks Return) एक साल में करीब 43% टूट चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें