ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ ये Stock, ऑल हाई पर पहुंचा शेयर, 1 साल में 150% रिटर्न
Hi-Tech Pipes Share Price: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Hi-Tech Pipes को रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर से ₹105 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है.
Hi-Tech Pipes Share Price: स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) का शेयर मंगलवार (20 अगस्त) को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 192.75 के स्तर पर पहुंच गया. ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में तेज उछाल आया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि Hi-Tech Pipes को रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर से ₹105 करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में करीब 150 फीसदी रिटर्न दिया है.
Hi-Tech Pipes Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत में अग्रणी स्टील ट्यूब और पाइप निर्माताओं में से एक Hi-Tech Pipes को ERW स्टील पाइप्स सप्लाई का एक ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कुल 105 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने कहा कि अगले तीन महीनों मे, साणंद यूनिट II फेज I में स्थित नई अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा से ऑर्डर पूरे किए जाएंगे. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और कुशल उत्पादन प्रक्रियाओं से सुसज्जित यह नई सुविधा उच्च गुणवत्ता वाले स्टील पाइप प्रदान करने के लिए तैयार है, जो रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर के कठोर मानकों को पूरा करते हैं.
ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, नोट करें लें TGT-SL
Hi-Tech Pipes Q1 Results: मुनाफा दोगुना से अधिक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 18.05 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.03 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 35 फीसदी बढ़कर 866.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 642.16 करोड़ रुपये थी.
हाई-टेक पाइप्स छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व और संचालन करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 7,50,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. कंपनी की दिसंबर अंत तक अपनी कैप्टिव रिन्युएबल एनर्जी क्षमता को भी बढ़ाकर 13.5 मेगावाट करने की योजना है.
Hi-Tech Pipes Share History
Hi-Tech Pipes का शेयर 5.35 फीसदी चढ़कर ऑल टाइम हाई 192.75 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 2,799.87 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में यह 15 फीसदी, 2 हफ्ते में 33 फीसदी और एक महीने में 29 फीसदी चढ़ा है. बीते 3 महीने में शेयर में 48 फीसदी और इस साल अब तक 61 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर ने 150 फीसदी और दो वर्षों में 210 फीसदी का रिटर्न दिया है.
12:55 PM IST