ऑर्डर के दम पर Construction Stock में तूफानी तेजी, 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंचा भाव
Construction Stock: कंस्ट्रक्शन कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे है. मंगलवार को राजस्थान में कंपनी 2 ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की वैल्यू 156 करोड़ रुपये है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में मंगलवार (2 अप्रैल) को तूफानी तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 10.5 फीसदी बढ़कर 1,098.40 के स्तर पर पहुंच गया. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. स्टॉक में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी को ताबड़तोड़ ऑर्डर मिल रहे है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, HG Infra Engineering को आज (2 अप्रैल) राजस्थान में 2 ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर की वैल्यू 156 करोड़ रुपये है.
HG Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, HG Infra Engineering को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 150 करोड़ रुपये का दो ऑर्डर मिला है. पहला ऑर्डर 11.56 MW सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए है. इसकी लागत 49 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को 12 महीनों में पूरा करना है. इसमें कंपनी को 25 सालों के ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम दिया गया है.
वहीं, दूसरा ऑर्डर 107 करोड़ रुपये का है. कंपनी को यह ऑर्डर स्टॉकवेल सोलर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंसोर्टियम में मिला है. यह प्रोजेक्ट 25.10 MW के सोलर प्लांट को लेकर है. इसमें कंपनी को 25 सालों के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें- Defence PSU पर बड़ा अपडेट; कंपनी ने की रिकॉर्ड कमाई, शेयरधारकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
HG Infra Engineering Share Price History
HG Infra के शेयर ने आज नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 7,035.87 करोड़ रुपये है. शेयर रिटर्न की बात करें तो यह 3 महीने में 26 फीसदी बढ़ा है जबकि 6 महीने में 15 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक यह 28 फीसदी उछला है. एक साल में शेयर का रिटर्न 39 फीसदी जबकि 2 वर्ष में 88 फीसदी और तीन वर्ष में 266 फीसदी की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल को डिफेंस कंपनी को मिली खुशखबरी! Navratna PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 180% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:43 PM IST