वीकेंड में इस कंपनी को मिला Solar प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 240% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
Infra Stock: कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) से एक सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 534 करोड़ रुपये है.
Infra Stock: वीकेंड में सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एच.जी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited) से एक सोलर पावर प्लांट का ऑर्डर मिला हैं. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 534 करोड़ रुपये है. 22 मार्च को शेयर (HG Infra Engineering share price) 898.25 के स्तर पर बंद हुआ.
HG Infra Engineering Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एच.जी इंफ्रा इंजीनियरिंग की स्टॉकवेल सोलर सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर कंसोर्टियम को ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से ज्वाइंट वेंचर कंसोर्टियम को 534 करोड़ रुपये का एक सोलर बिजनेस (Solar Business) प्रोजेक्ट्स मिला हैं. इस ऑर्डर को 12 महीने पूरा करना है.
इससे पहले 18 मार्च को शेयर 1,026 करोड़ रुपये के 4 बड़े ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से मिले हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, वीकेंड में कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, सालभर में 252% रिटर्न, रखें नजर
HG Infra Engineering Share Price History
HG Infra शेयर का 52 वीक हाई 1,016.75 और लो 745.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 5,854 करोड़ रुपये है. शेयर रिटर्न की बात करें तो यह 3 महीने में 10 फीसदी बढ़ा है जबकि 6 महीने में 5.25 फीसदी तक लुढ़का है. एक साल में रिटर्न 16 फीसदी तक चढ़ा है. 2 वर्ष में 57 फीसदी और तीन वर्ष में 243 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST