एक साल में 120% रिटर्न देने वाली कंपनी ने दी बड़ी जानकारी, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर
HFCL Share Price: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने जनरल एटोमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स इनकॉर्पोरेटड ( GA-ASI) के साथ एक अहम करार किया है.
HFCL Share Price: टेलीकॉम-इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL Ltd) रविवार को बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने जनरल एटोमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स इनकॉर्पोरेटड ( GA-ASI) के साथ एक अहम करार किया है. HFCL की तकनीकी दक्षता और प्रतिबद्धता के कारण कंपनी को GA-ASI की एडवांस अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम्स (UAS) के लिए सब-सिस्टम को विकसित करने और आपूर्ति के लिए चुना गया है. बता दें कि स्टॉक (HFCL Share Price) बीते एक साल में निवेशकों को करीब 120 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
GA-ASI अमेरिका स्थित कंपनी है और दुनिया के कुछ बेहद एडवांस अनमैन्ड एरियल व्हीकल तैयार करती है. कंपनी के मुताबिक यह साझेदारी HFCL के लिए एक मील का पत्थर है क्योंकि वह दुनिया के सबसे शॉपिस्टिकेटेड अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स (UAV) में से एक में एक प्रमुख योगदानकर्ता बन गया है.
ये भी पढ़ें- मुनाफे की दौड़ लगाएगा ये Stock, ब्रोकरेज ने 22% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह, 2 साल में 325% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी ने कहा कि HFCL UAVs के लिए एक बेहद अहम रडार सब सिस्टम डेवलप कर रही है जो बेहद छोटा और हल्का है. कंपनी का कहना है कि उसके प्रोडक्ट ने लगातर सबसे चुनौतीपूर्ण परिचालन वातावरण में अपनी स्थायित्व और प्रदर्शन को साबित किया है जिससे डिफेंस टेक्नोलॉजी में अग्रणी के रूप में कंपनी की प्रतिष्ठा मजबूत हुई है.
ये भी पढ़ें- 5 दिन में झमाझम बरसेगा पैसा, खरीद लें ये 5 Stocks
HFCL Share History
HFCL स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को तो एक हफ्ते में शेयर 7 फीसदी, एक महीने में 15 फीसदी, 3 महीने में 30 फीसदी और 6 महीने में 85 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक तक 90 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर करीब 120 फीसदी चढा है. शुक्रवार (20 सितंबर) को शेयर 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ 161.75 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 163.40 रुपये और लो 61.52 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 23,335.23 करोड़ रुपये है.
06:19 PM IST