HDFC Bank में HDFC Ltd का मर्जर जून 2023 तक होगा प्रभावी, दीपक पारेख ने बताया कस्टमर की FD का होगा क्या
HDFC Ltd merger with HDFC Bank: मर्जर के बाद विदेशी निवेशकों की लिमिट के सवाल पर पारेख ने कहा है कि वह भी तय नियमों के मुताबिक ही रहेगा. कोई दिक्कत नहीं होगी.
HDFC Ltd merger with HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का मर्जर अगले साल जून तक प्रभावी होने की उम्मीद है. एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने कंपनी की असाधारण बैठक में निवेशकों को ये जानकारी दी. पारेख ने ये भी कहा कि कई तरह की रियायतों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से गुजारिश की गई है. जिस पर जवाब का इंतजार है. पारेख ने एक निवेशक के सवाल के जवाब में कहा कि मर्जर के बाद पूंजी की कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही SLR और CRR की शर्तों को विलय (मर्जर) के बाद पूरा कर पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से इस बारे में रियायत मांगी गई है.
रिजर्व बैंक की शर्त को पूरा किया जाएगा
खबर के मुताबिक, अगर किसी वजह से रियायत नहीं मिल पाती है तो भी मर्जर के बाद दूसरे विकल्पों के जरिए रिजर्व बैंक की शर्त को पूरा किया जाएगा. SLR वह अनुपात होता है जिसके हिसाब से बैंकों को लिक्विड फॉर्म में यानि नकद या आसानी से बेचकर हासिल किए जाने वाली सिक्योरिटी या गोल्ड में अपने जमा का एक हिस्सा रखना होता है. यह रकम बैंकों के पास ही होती है. CRR वह अनुपात होता है जो बैंकों को अपनी देनदारी के अनुपात में रिजर्व बैंक के पास रखना होता है.
HDFC Ltd. के डिपॉजिटर्स के लिए क्या बदलेगा
मर्जर के बाद विदेशी निवेशकों की लिमिट के सवाल पर पारेख ने कहा है कि वह भी तय नियमों के मुताबिक ही रहेगा. कोई दिक्कत नहीं होगी. HDFC लिमिटेड के डिपॉजिटर्स के लिए ब्याज दरों के सवाल पर पारेख ने कहा कि जिनकी FD अभी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) में चल रही है वो मेच्योरिटी तक उसी ब्याज दर पर चलती रहेगी. जबकि जिनका रिन्युअल होगा उनका एचडीएफसी लिमिटेड की तय दर पर रिन्युअल तक ब्याज मिलेगा. उसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का जो ब्याज दर होगा, उसी के हिसाब से दिया जाएगा.
HDFC Ltd. के FD एजेंट्स का क्या होगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के FD एजेंट्स का क्या होगा इस पर पारेख ने कहा कि उनके लिए बैंक के प्रोडक्ट्स और दूसरी चीजों की बिक्री के लिए मौका होगा. विलय के बाद कर्मचारियों की नौकरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं कम होगा. जबकि HDFC लिमिटेड की सभी संपत्तियां विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की हो जाएंगी. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर (HDFC Bank and HDFC merger) की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आज HDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाई गई थी. जहां शेयरहोल्डर्स ने मैनेजमेंट से विलय, कर्मचारियों के हितों, बोनस देने आदि को लेकर वाल पूछे.
Zee Business लाइव टीवी
03:46 PM IST