HDFC Capital में 10 फीसदी की इक्विटी बेचेगी HDFC, ₹184 करोड़ के लिए ADIA के साथ किया सौदा
HDFC Ltd ने एचडीएफसी कैपिटल में 10 फीसदी इक्विटी को बेचने के लिए ADIA के साथ 184 करोड़ रुपये में सौदा किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC ltd) ने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HDFC Capital) के 10% पेड अप शेयर कैपिटल को आबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के साथ 184 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक बाइडिंग एग्रीमेंट किया है. ADIA एचडीएफसी कैपिटल द्वारा मैनेज्ड वैकल्पिक निवेश फंड में प्राइमरी इन्वेस्टर भी है.
टेक्नोलॉजी में निवेश
HDFC Capital द्वारा मैनेज्ड फंड शुरुआती चरण की फंडिंग के साथ ही किफायती और मध्यम आय वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लाइफ साइकिल में लॉन्ग टर्म और फ्लेक्सिबल फंडिंग देते है. इसके साथ ही, फंड किफायती आवास (affordable housing) इकोसिस्टम में लगी टेक्नोलॉजी कंपनियों (कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, फिन-टेक, क्लीन-टेक आदि) में भी निवेश करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
दीपक पारेख ने कही ये बात
एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC ltd) के अध्यक्ष दीपक पारेख (Deepak Parekh) ने कहा, "छह साल पहले हमने भारत में किफायती घरों की सप्लाई बढ़ाकर सरकार के 'सभी के लिए आवास' लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाने की दृष्टि से HDFC Capital की स्थापना की थी. ADIA जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों द्वारा समर्थित, HDFC Capital द्वारा प्रबंधित फंड किफायती आवास के विकास के लिए दुनिया के सबसे बड़े निजी वित्तपोषण प्लेटफार्मों में से एक बनाने के लिए बढ़े हैं. ADIA का यह निवेश एचडीएफसी कैपिटल को ADIA की वैश्विक विशेषज्ञता (global expertise) और एक्सपीरिएंस का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा.
2016 में बना एचडीएफसी कैपिटल
HDFC Capital 2016 में स्थापित हुआ, एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1, 2 और 3 का इन्वेस्टमेंट मैनेजर है और हाउसिंग सप्लाई बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का भी समर्थन करता है. एचडीएफसी कैपिटल (HDFC Capital) लगभग 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के फंडिंग प्लेटफॉर्म को मैनेज करता है. इसे हाल ही में किफायती आवास (affordable housing) के विकास पर केंद्रित दुनिया के सबसे बड़े निजी वित्त प्लेटफार्मों (private finance platforms) में से एक के रूप में दर्जा दिया गया है.
11:17 AM IST