HDFC Bank ने Q4 रिजल्ट के साथ किया 1900% के डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
HDFC Bank ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 1900 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. 16 मई को रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट निश्चित किया गया है. Q4 में बैंक का नेट प्रॉफिट 19.8 फीसदी उछाल के साथ 12047 करोड़ रुपए रहा.
HDFC Bank Q4 Results: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड (HDFC Bank Dividend Announcements) का ऐलान किया है. बैंक ने प्रति शेयर 1900 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह दूसरा डिविडेंड है. इससे पहले बैंक ने प्रति शेयर 1550 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया था. स्टैंडअलोन आधारपर नेट प्रॉफिट 19.8 फीसदी उछाल के साथ 12047 करोड़ रुपए रहा है.
19 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बैंक ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1900 फीसदी यानी प्रति शेयर 19 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (HDFC Bank Dividend Record Date) 16 मई को तय किया गया है, जबकि पेमेंट भी उसी तारीख में कर दिया जाएगा. हालांकि, उससे पहले AGM की बैठक में इसपर मुहर लगाने का काम किया जाएगा.
#HDFCBank ने पेश किए Q4 के नतीजे
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2023
🔸प्रोविजन ₹3312 Cr से घटकर ₹2685 Cr (YoY)
🔸क्रेडिट कॉस्ट 0.96% से घटकर 0.67% (YoY)
🔸₹19/शेयर डिविडेंड का ऐलान
🔸जनवरी-मार्च में कोर NIM 4.1%#ResultsOnZee | #Q4Results | #AnilSinghvi
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/q8PxZ46Shm pic.twitter.com/4xhHVCdxxr
नेट प्रॉफिट में 19.8 फीसदी का उछाल
चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट में 19.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 12047 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 32083 करोड़ रुपए रहा. NII में 23.7 फीसदी की तेजी रही और यह 23352 करोड़ रुपए रहा.
असेट क्वॉलिटी में आया सुधार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बैंकी असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. नेट एनपीए में 13.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4368 करोड़ रुपए का रहा. ग्रॉस एनपीए 11 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 1.12 फीसदी रहा. नेट एनपीए 6 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.27 फीसदी रहा.
02:50 PM IST