देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने जारी किया Q1 Result, प्रॉफिट घटकर 16175 करोड़ रुपए रहा
HDFC Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 16175 करोड़ रुपए रहा.
HDFC Bank Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 16175 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 11951 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में यह 16511 करोड़ रुपए था. नेट इंटरेस्ट इनकम 29837 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 2% की गिरावट आई है जबकि इंटरेस्ट इनकम में 2.6% का उछाल आया है.
NPA में आया उछाल, रिटर्न ऑन असेट्स भी घटा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में उछाल आया है. जून तिमाही में यह 1.33% रहा जबकि मार्च तिमाही में यह 1.24% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.17% था. नेट NPA की बात करें तो जून तिमाही में यह 0.39% रहा. मार्च तिमाही में यह 0.33% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.30% था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.47% रहा. मार्च तिमाही में यह 0.49% था. इसमें भी तिमाही आधार पर गिरावट आई है.
लोन बुक और डिपॉजिट्स
एचडीएफसी बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 24.4% उछाल के साथ 2379084 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 2379786 करोड़ रुपए था. लोन बुक की बात करें तो यह 2463520 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिाही में 2484861 करोड़ रुपए रहा. बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 83,701 करोड़ रुपए रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपए थी.
03:54 PM IST