Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही. सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. Happiest Minds Tech ने भी तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. कंपनी को Q2 में 58.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. खास बात यह है कि कंपनी ने 125% के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

डिविडेंड से होगी तगड़ी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में Happiest Minds Tech ने बताया कि निवेशकों को प्रति शेयर 125 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. यानी कंपनी 2 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 2.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दिया गया है.

बोर्ड ने 30 अक्टूबर को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम 13 नवंबर या उसके बाद मिलेगी.  नतीजों से पहले शेयर हल्की मजबूती के साथ BSE पर 860.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

Happiest Minds Tech Q2 Results

बाजार को दी गई जानकारी में Happiest Minds Tech ने बताया कि सितंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 58.5 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 58.3 करोड़ रुपए था.  कुल आय भी बढ़कर 407 करोड़ रुपए रही, जोकि जून तिमाही में 391 करोड़ रुपए रही थी.

हालांकि, तिमाही आधार पर मार्जिन घटकर 16.7%  रही, जोकि Q1 में 19.2% थी.  IT कंपनी की अन्य में जोरदार ग्रोथ दर्ज की गई. यह 13.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 22.2 करोड़ रुपए रही. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें