आपके पास है ये मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 320% रिटर्न, रखें नजर
Green Energy Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन चार कंपनियों का फोकस देश भर में विंड फार्म डेवलपमेंट पर होगा.
Green Energy Stock: ग्रीन एनर्जी स्टॉक विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) पर बड़ा अपडेट है. ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने 4 सब्सिडियरी कंपनियां बनाई हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन चार कंपनियों का फोकस देश भर में विंड फार्म डेवलपमेंट पर होगा. इन सब्सिडियरीज को भारत में बनाया गया है और इनका बिजनेस ऑपरेशन अभी तक शुरू नहीं किया है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है और एक साल में 320% का बंपर रिटर्न दिया है.
Inox Wind: बनाई 4 सब्सिडियरीज
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक,आईनॉक्स विंड ने चार पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी का गठन किया है, जिनके नाम Junachay Wind Energy Pvt Ltd, Dharvi Kalan Wind Energy Pvt Ltd, Dangri Wind Energy Pvt Ltd और Kadodiya Wind Energy Pvt Ltd हैं. भारत के अलग-अलग हिस्सों में विंड फार्म विकसित करने के लिए स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) कंपनियों के रूप में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियां बनाई गई हैं.
Inox Wind ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 115 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 38 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 183% रिटर्न
Inox Wind Share Price History
मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक का शेयर 7 जून को 2.74 फीसदी बढ़कर 150.20 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 177 और लो 34.40 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,582.99 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में स्टॉक 15 फीसदी, 6 महीने में 70 फीसदी और एक साल में 320 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में स्टॉक ने 558 फीसदी और 3 साल में 580 फीसदा का तगड़ा रिटर्न दिया है.
12:30 PM IST