साउथ अफ्रीका ट्रांसनेट रेलवे से Infra कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 346% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
GPT Infra Projects Order: जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को साउथ अफ्रीका की ट्रांसनेट फ्रेट रेलवे से 26 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है. जानिए ऑर्डर की डीटेल्स.
GPT Infra Projects Order: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT) ने साउथ अफ्रीका के ट्रांसनेट फ्रेट रेलवे से 26 करोड़ रुपये मूल्य का एक नया ऑर्डर हासिल किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के अंतर्गत जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स कंपनी को लेडीस्मिथ फैक्ट्री से कंक्रीट स्लीपर्स की सप्लाई करनी होगी. इस नए ऑर्डर के साथ, जीपीटी की ऑर्डर बुक में एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हो गया है. आपको बता दें कि जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जीपीटी समूह की प्रमुख कंपनी है, जिसकी स्थापना 1980 में हुई थी
GPT Infra Projects Order: 3672 करोड़ रुपए है कंपनी की ऑर्डर बुक
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक 26 करोड़ रुपए का यह ऑर्डर उनकी सहायक कंपनी GPT कंक्रीट प्रोडक्ट्स साउथ अफ्रीका (Pty) लिमिटेड के तहत है. जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड की वर्तमान में ऑर्डर बुक 3,672 करोड़ रुपये की है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल 700 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं. आपको बता दें कि जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड रेलवे और सड़कों के लिए बड़े पुलों और ROBs जैसे सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
GPT Infra Projects Order: चौथी तिमाही में 55.67 फीसदी तक बढ़ा था कंपनी का मुनाफा
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), लेडीस्मिथ (साउथ अफ्रीका), त्सुमेब (नामिबिया) और इशीम (घाना) में स्थित हैं. जीपीटी एकमात्र भारतीय कंपनी है जिसकी कई देशों में कंक्रीट स्लीपर सेगमेंट में मौजूद है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 55.67 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है और ये 16.19 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 10.03 फीसदी बढ़कर 295 करोड़ रुपए हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार को कारोबारी सत्र के मुताबिक 2.63 अंकों की तेजी के साथ 253 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 259.90 रुपए और 52 वीक लो 56.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 61.35 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 346.21 फीसदी रिटर्न दिया है. जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 1.43 हजार करोड़ रुपए है.
07:14 PM IST