1 साल में 330% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला एक और ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
GPT Infraprojects को साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता से 204 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए L1 बिडर चुना गया है. इस स्टॉक ने 1 साल में 330 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी GPT Infraprojects को 204 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए L1 बिडर चुना गया है. यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता से मिला है. कंपनी को 3 लेन का रोड ओवर ब्रिज बनाना है. शुक्रवार को यह शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 177 रुपए (GPT Infraprojects Share Price) पर बंद हुआ.
GPT Infraprojects Order Book
इससे पहले 23 अगस्त को कंपनी को 13 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर भी ईस्टर्न रेलवे कोलकाता से मिला था. इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी को चालू वित्त वर्ष यानी FY25 में अब तक 825 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 3682 करोड़ रुपए का है. GPT INFRAPROJECTS ने फंड रेजिंग के लिए QIP जारी किया है. इसके तहत कंपनी 174.64 रुपए के भाव पर शेयर बेचेगी. क्यूआईपी के जरिए कंपनी कुल 175 करोड़ रुपए इकट्ठा किया गया है.
GPT Infraprojects क्या करती है?
GPT Infraprojects जीपीटी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. यह कोलकाता आधारित इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. 1980 में इसका गठन हुआ था. यह कंपनी रेलवे के लिए बड़े पैमाने पर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पूरा करती है. कंपनी का दो वर्टिकल है. एक इन्फ्रास्ट्रक्चर और दूसरा स्लीपर वर्टिकल है. स्लीपर वर्टिकल में यह कंक्रीट स्लीपर को इंडियन रेलवे और अफ्रीका को सप्लाई करती है.
GPT Infraprojects Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GPT Infraprojects का शेयर इस हफ्ते 177 रुपए पर है. 15 जुलाई को स्टॉक ने 207 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई है. 52 हफ्तों का निचला स्तर 40 रुपए का है जो इसने 31 अगस्त 2023 को बनाया था. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक में 50 फीसदी, इस साल अब तक 110 फीसदी और एक साल में 330 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न 665 फीसदी है.
02:14 PM IST