Godrej Properties Ltd Q2 Business Update: रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड की बिक्री बुकिंग बेहतर आवास मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर लगभग 5,200 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में हासिल अब तक का सबसे अधिक बुकिंग मूल्य है. शुक्रवार को ट्रेडिंग सत्र के दौरान गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड का शेयर पांच फीसदी से ज्यादा टूटा है.  

5,200 करोड़ रुपए हो गया बुकिंग मूल्य, 89 फीसदी की हुई बढ़ोतरी   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा,'चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर तिमाही में बुकिंग मूल्य 51 लाख वर्ग फुट से अधिक की बिक्री से सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर करीब 5,200 करोड़ रुपये का हो गया.” कंपनी का बिक्री बुकिंग मूल्य चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 13,800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. यह गोदरेज प्रॉपर्टीज द्वारा किसी वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान हासिल अब तक का सबसे अधिक बुकिंग मूल्य है.

NCR प्रोजेक्ट वृक्ष्या से 1500 करोड़ रुपए की बुकिंग

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दूसरी तिमाही में कुछ नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए है, जिनमें लोगों ने बेहद दिलचस्पी दिखाई है. NCR वाले प्रोजेक्ट "वृक्ष्या" से 1,500 करोड़  और MMR वाले प्रोजेक्ट "वुडसाइड एस्टेट" से 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बुकिंग हुई. वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज की बुकिंग में  वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में  काफी बढ़ोतरी देखी गई. NCR में 69% की बढ़ोतरी के साथ 5,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा, बेंगलुरु में 200% से ज़्यादा की बढ़ोतरी के साथ 3,800 करोड़ रुपये से ज़्यादा रही है. 

5.56 फीसदी तक टूटा गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर, सालभर में दिया 85.36% रिटर्न

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 5.56% टूटकर 2897.70 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर में 44.83 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,400 रुपए और 52 वीक लो 1,533 रुपए है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 20.34 फीसदी और पिछले एक साल में निवेशकों को 85.36 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 80.65 हजार करोड़ रुपए है.