Q4 में मुनाफे से घाटे में आई Godrej Consumers,1000% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Godrej Consumer Q4 Results and Dividend: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही निवेशकों के लिए एक हजार फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया ह.
Godrej Consumer Q4 Results and Dividend: गोदरेज ग्रुप की FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर्स ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 1000 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है. मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है. सालाना आधार पर कंपनी को चार गुना से भी अधिक घाटा हुआ है. हालांकि, इस दौरान कंसो आय में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.
Godrej Consumer Q4 Results and Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक गोदरेज कंज्यूमर्स के बोर्ड ने 1 रुपए प्रति शेयर फेस वैल्यु पर 10 रुपए प्रति शेयर (1000%) डिविडेंड को मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी ने 14 मई 2024 रिकॉर्ड डेट (Godrej Q4 Dividend Record Date) तय की है. डिविडेंड का भुगतान 5 जून 2024 से किया जाएगा. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर्स को सालाना आधार पर 452 करोड़ रुपए कंसो मुनाफे के मुकाबले 1893 करोड़ रुपए कंसो घाटा (514 करोड़ रुपए का अनुमान) हुआ है.
Godrej Consumer Q4 Results: अनुमान से ज्यादा रही कंपनी की आय, भारत में बढ़ा कारोबारी मुनाफा
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर्स की कंसो आय 3386 करोड़ रुपए (3348 करोड़ रुपए का अनुमान) रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3200 करोड़ रुपए थी. भारत में कंपनी का कारोबारी मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपए रहा. वहीं, कुल मिलाकर कारोबारी मुनाफे में 18 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. भारत की सेल्स 12 फीसदी बढ़ी है और ये चौथी तिमाही में 2007 करोड़ रुपए रही है. वहीं, वॉल्यूम में 15 फीसदी उछाल आया है.
Godrej Consumer Share Price: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 30.24 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र में गोदरेज कंज्यूमर्स का शेयर BSE में 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1250.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE में कंपनी का शेयर 1.79 फीसदी करेक्शन के साथ 1,228.85 रुपए पर बंद हुआ है. गोदरेज कंज्यूमर के शेयर का 52 वीक हाई 1314.30 रुपए और 52 वीक लो 927.15 रुपए है. गोदरेज कंज्यूमर के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 20.32 फीसदी और एक साल में 30.24 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपए है.
07:45 PM IST