Gillette India Dividend: शेविंग किट बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड का मुनाफा 31 जून को खत्म हुई तिमाही में 26.4 फीसदी बढ़ा है. यही नहीं, कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन आय 4.17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि कंपनी वित्त वर्ष जुलाई-जून का अनुपालन करती है.

Gillette India Dividend: 45 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलेट इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के निदेशकों ने जून, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है. यह सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा. फाइनल डिविडेंड का भुगतान तीन दिसंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा. जिलेट इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में  115.97 करोड़ रुपये रहा है.  एक साल पहले इसी तिमाही में 91.75 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था. 

Gillette India Dividend: 619.44 करोड़ रुपए से बढ़कर 645.33 करोड़ रुपए हुई कंपनी की परिचालन आय

आलोच्य तिमाही के दौरान जिलेट इंडिया की परिचालन आय 4.17 प्रतिशत बढ़कर 645.33 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 619.44 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 1.17 प्रतिशत घटकर 494.68 करोड़ रुपये रहा. जिलेट का 30 जून, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 15.75 प्रतिशत बढ़कर 411.70 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष में परिचालन आय 6.3 प्रतिशत बढ़कर 2,633.08 करोड़ रुपये रही. 

Gillette India Dividend: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 63.11 फीसदी रिटर्न

जिलेट इंडिया का शेयर गुरुवार को करोबारी सत्र के दौरान 0.07% या 6.05 अंकों की गिरावट के साथ 8966.69 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 9222.45 रुपए और 52 हफ्तों का निचला स्तर 5,498.45 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 38.79 फीसदी और पिछले एक साल में 63.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.