Maharatna PSU को झटका! रूसी कंपनी ने मुआवजे की मांग को किया खारिज, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU: यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद गजप्रॉम से एलएनजी आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसके चलते गेल (GAIL) ने मुआवजा मांग था.
Maharatna PSU: रूसी ऊर्जा कंपनी गजप्रॉम की एक पूर्व इकाई ने एलएनजी आपूर्ति नहीं होने पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड की मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद गजप्रॉम से एलएनजी आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जिसके चलते गेल (GAIL) ने मुआवजा मांग था.
गेल ने शेयर बाजार को बताया कि एसईएफई मार्केटिंग ट्रेडिंग सिंगापुर पीटीई लिमिटेड ने कहा है कि बकाया माल के अलावा उसे कुछ भी नहीं देना है. गेल (GAIL) ने पिछले साल दिसंबर में लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन के समक्ष एक मध्यस्थता दावा दायर किया था. इसमें दीर्घकालिक अनुबंध के तहत एलएनजी कार्गो की आपूर्ति नहीं करने के लिए 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की मांग की गई थी. इस मांग में जो माल नहीं पहुंचा था, उसकी भरपाई के अलावा मुआवजा भी शामिल था.
ये भी पढ़ें- इस Cement Stock में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, 1 साल में दिया 63% रिटर्न; नोट कर लें अगला बड़ा टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
गेल ने 2012 में रूसी ऊर्जा दिग्गज गजप्रॉम के साथ प्रति वर्ष 28.5 लाख टन लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) खरीदने के लिए 20 साल का समझौता किया. यह समझौता गजप्रॉम मार्केटिंग एंड सिंगापुर (GMTC) के साथ किया गया था.
जीएमटीएस उस समय, गजप्रॉम जर्मनिया की एक इकाई थी, जिसका नाम बदलकर अब सेफ कर दिया गया है. यूक्रेन पर आक्रमण के कारण पश्चिमी देशों के रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद गजप्रॉम ने सेफ का स्वामित्व छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Tata Group की इस कंपनी ने AC बिक्री में बनाया नया कीर्तिमान, कल दिख सकता है बड़ा एक्शन
GAIL Share Price History
महारत्न कंपनी गेल का शेयर एक हफ्ते में 5 फीसदी बढ़ा है जबकि एक महीने में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है. 3 महीने में शेयर 17 फीसदी और 6 महीने में 54 फीसदी उछला है. एक साल में स्टॉक रिटर्न 81 फीसदी और 3 साल में 112 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:56 PM IST