Fire-Boltt को बिजनेस में 5 गुना बढ़ोतरी का भरोसा, वित्त वर्ष खत्म होने तक ₹2400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
ऑडियो और वियरेबल गैजेट्स (Audio and Wearable Gadgets) बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका बिजनेस 5 गुना बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसके साथ स्पोर्ट्स, फिटनेस और हेल्थ केयर संबंधी खास फीचर्स पेश करने का भी प्लान है.
Fire-Boltt को बिजनेस में 5 गुना बढ़ोतरी का भरोसा, वित्त वर्ष खत्म होने तक ₹2400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद (Fire-Boltt)
Fire-Boltt को बिजनेस में 5 गुना बढ़ोतरी का भरोसा, वित्त वर्ष खत्म होने तक ₹2400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद (Fire-Boltt)
ऑडियो और वियरेबल गैजेट्स (Audio and Wearable Gadgets) बनाने वाली कंपनी फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका बिजनेस 5 गुना बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसके साथ स्पोर्ट्स, फिटनेस और हेल्थ केयर संबंधी खास फीचर्स पेश करने का भी प्लान है. फायर-बोल्ट के फाउंडर और सीईओ अर्णव किशोर ने कहा कि कंपनी अगले तीन महीने में अपने सभी स्मार्टवॉच की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में शुरू कर देगी और अगले 12 से 18 महीनों में इस कैटेगरी के बाजार में उसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.
सितंबर, 2022 तक 1200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर चुकी है कंपनी
अर्णव किशोर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘ब्रांड के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए हम मार्केटिंग कैंपेन पर खास ध्यान दे रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष में हमारा राजस्व करीब 500 करोड़ रुपये रहा था. वहीं सितंबर 2022 तक कंपनी को 1,200 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है और चालू वित्त वर्ष (मार्च, 2023 तक) में इसके 2,400 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है.’’
विश्व की चौथी सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच कंपनी है फायर बोल्ट
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक भारत के स्मार्टवॉच बाजार ने सालाना आधार पर 300 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी की है और चीन को पछाड़कर ये दूसरे स्थान पर आ गया है. फायर-बोल्ट चौथी सबसे बड़ी ग्लोबल स्मार्टवॉट कंपनी है और साल 2022 की दूसरी तिमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 6.3 फीसदी है. भारतीय बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 30 फीसदी है.
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत कई सेलेब्रिटीज करते हैं प्रचार
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
फायर बोल्ट के फाउंडर और सीईओ अर्णव किशोर ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले 12 से 18 महीने में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का है. इंडस्ट्री में अपना स्थान बढ़ाने के लिए हम अपने प्रोडक्ट्स पर खास ध्यान देंगे क्योंकि ग्राहक नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को अहमियत देना चाहते हैं.’’ बताते चलें कि कंपनी ने ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए पिछले एक साल में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी जैसी कई नामचीन हस्तियों को अपने साथ जोड़ा है.
पीटीआई इनपुट्स के साथ
07:42 PM IST