Emami की कमान अब नेक्स्ट जेनरेशन के पास होगी, संस्थापक आर एस गोयनका और आर एस अग्रवाल पद छोड़ेंगे
उनके बेटे हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) और हर्ष अग्रवाल (Harsh Agarwal) क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.मोहन गोयनका कंपनी (Emami news) के संस्थापक आर एस गोयनका के सबसे बड़े बेटे हैं.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में कारोबार में भी कई बदलाव हो सकते हैं.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में कारोबार में भी कई बदलाव हो सकते हैं.
इमामी (Emami group) ग्रुप से बड़ी खबर है. उपभोक्ता ब्रांड इमामी लि. का मैनेमेंट कंट्रोल अब जल्द संस्थापकों की अगली पीढ़ी के पास जाएगा. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अब कमान अगली पीढ़ी के हाथों में सौंपी जाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के संस्थापक आर एस गोयनका (RS Goenka) तथा आर एस अग्रवाल (RS Agarwal) अपना पद छोड़ेंगे. उनके बेटे मोहन गोयनका (Harsh Goenka) और हर्ष अग्रवाल (Harsh Agarwal) क्रमश: कंपनी के वाइस-चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद संभालेंगे.
कंपनी के संस्थापक कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे
मोहन गोयनका कंपनी (Emami news) के संस्थापक आर एस गोयनका के सबसे बड़े बेटे हैं. वहीं हर्ष अग्रवाल, आर एस अग्रवाल के छोटे बेटे हैं. हालांकि, कंपनी के संस्थापक कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे. आर एस गोयनका 1 अप्रैल से गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहेंगे जबकि आर एस अग्रवाल मानद चेयरमैन रहेंगे. इन भूमिकाओं के लिए वे कोई पेमेंट या सैलरी नहीं लेंगे.
अगली पीढ़ी के दूसरे लोग भी जिम्मेदारी संभालेंगे
इसी तरह सुशील के गोयनका इमामी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ेंगे. वह पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे. प्रमोटर्स की अगली पीढ़ी के दूसरे लोग भी कंपनी में अलग-अलग जिम्मेदारी संभालेंगे. लंबे समय बाद इमामी ग्रुप में बड़े फेरबदल होने जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कारोबार में भी कई बदलाव हो सकते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उत्पादों की बिक्री 60 से अधिक देशों में
इमामी के पास बोरो प्लस और जंडू बाम जैसे ब्रांड हैं. यह कोलकाता मुख्यालय वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है. कंपनी के उत्पादों की बिक्री 60 से अधिक देशों में की जाती है. कंपनी का गठन 1970 के दशक के मध्य में हुआ था. दो करीबी मित्रों ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर कोलकाता में एक कॉस्मेटिक विनिर्माण इकाई के साथ इसकी शुरुआत की थी.
06:25 PM IST