Budget 2024 में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल, पोर्टफोलियो में अभी रख लें
Budget Stocks to BUY: Axis Securities के राजेश पालविया ने Emami Ltd में निवेश की सलाह दी है. स्टॉक आज वैसे भी फोकस में है. बजट से पहले FMCG सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है.
Budget Stocks to BUY: शेयर बाजार में दो दिनों की सुस्ती के बाद मजबूती लौटती दिख रही है. बजट के पहले बाजार में स्थिर कारोबार रहने के ही संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में बजट के लिहाज से कमाई की स्ट्रैटेजी बनाने का टाइम है. मार्केट एक्सपर्ट्स की भी ऐसे स्टॉक्स पर नजर है, जो आपको बजट के पहले खरीदना है, यहां से इनमें कमाई का बढ़िया मूव बन सकता है. Budget My Pick सीरीज में आपको हर रोज मार्केट एक्सपर्ट्स से ऐसे स्टॉक्स में खरीदारी की राय मिलेगी.
आज Axis Securities के राजेश पालविया ने Emami Ltd में निवेश की सलाह दी है. स्टॉक आज वैसे भी फोकस में है. बजट से पहले FMCG सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है.
Emami Ltd में खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने कहा कि स्टॉक ने 6 साल के कंसॉलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट दिया है. अब ये अपने ऑल टाइम हाई ट्रेजेक्टरी के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसमें हायर टॉप हायर बॉटम बन रहा है. चार्ट के हिसाब से अब इसमें बढ़िया मोमेंटम आएगा. स्टॉक में 850 से 900 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है और स्टॉपलॉस 690 पर रखना है.
#BudgetMyPick Budget में ऐलान से ये शेयर करेगा कमाल..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2024
आज एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने Emami Ltd में निवेश की क्यों दी सलाह?
🕘Zee Business LIVE: https://t.co/bpH3tyv1c0#Budget2024 #BudgetOnZee #StocksToBuy #stocks #AnilSinghvi @rajeshpalviya @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/04kcWqcltf
Emami पर CITI ने बढ़ाया टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Emami के स्टॉक में आज 4% से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है. स्टॉक 785 के इंट्राडे हाई पर गया था. 3 महीने में स्टॉक 70% भाग चुका है. 9 अप्रैल को ये 457 के आसपास ट्रेड कर रहा था. अब इसपर ब्रोकरेज हाउस की ओर से भी टारगेट प्राइस बढ़ाया गया है. CITI ने BUY रेटिंग के साथ लक्ष्य को 650 से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है. अब ये स्टॉक री-रेटिंग के लिए तैयार है.
बढ़िया सीजन का मिलेगा फायदा
कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत दिख रहा है. मैक्रो और कंपनी की स्ट्रैटेजी में बदलाव से आउटलुक मजबूत हुआ है. अर्निंग ग्रोथ में यहां से विस्तार की उम्मीद है. Navratna Hair Oil, Dermi Cool Talc से कंपनी के लिए गर्मियों का सीजन मजबूत रहा है. अच्छे मानसून से भी फायदा मिलना है. मांग में बढ़त आने से और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट से कंपनी को फायदा हुआ है. FY24-26E में आय 10%, EBITDA में 15% और EPS में 16% से सालाना ग्रोथ का अनुमान है.
12:41 PM IST