शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें यह FMCG Stock, केवल 3 महीने में दिया 80% रिटर्न
FMCG Stocks to BUY: एफएमसीजी स्टॉक्स में शानदार मजबूती देखी जा रही है. माना जा रहा है कि बजट में इस सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Emami को चुना है. केवल 3 महीने में इसने 80% रिटर्न दिया है.
Stocks to BUY: बजट का समय नजदीक आ गया है और शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. हालांकि, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बाजार में निश्चित दिशा का अभाव है. शॉर्ट टर्म में करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में क्वॉलिटी पर फोकस करना जरूरी है. जानकारों का मानना है कि मांग में सुधार के कारण FMCG सेक्टर का आउटलुक मजबूत है. इस बीच मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स कंजप्शन थीम पर आधारित हैं.
Bajaj Consumer Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद Bajaj Consumer है. यह शेयर 280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसने इंट्राडे में 286 का न्यू 52 वीक हाई बनाया है. इस स्टॉक में 260 की रेंज में बड़ा ब्रेकआउट मिला है. 255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 340 रुपए का टारगेट दिया गया है. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी और एक महीने में 5 फीसदी का उछाल आया है.
Ceat Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद टायर स्टॉक Ceat Tyre है. यह शेयर 2825 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले दो हफ्ते का कंसोलिडेशन ब्रेक हुआ है. मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. 2930 रुपए के टारगेट के लिए 2680 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 6 फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी का उछाल आया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2024
Short Term- Emami
Positional Term- Ceat
Long Term- Bajaj Consumer #SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_@tapariachandan @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/RkkXem33ee
Emami Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद एफएमसीजी सेक्टर से Emami है. यह शेयर 800 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 813 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. विकली और डेली चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट मिला है. मोमेंटम और ट्रेंड पॉजिटिव है. 850 रुपए का टारगेट और 775 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में शेयर में 4 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी और एक महीने में 7 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में इसने 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:01 PM IST