Elon Musk को मिला महाराष्ट्र में Tesla कार फैक्ट्री लगाने का ऑफर, जानिए क्या चाहते हैं CEO?
Maharashtra Government Minister's Tweet For Elon Musk: तेलांगना सरकार के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एलन मस्क को राज्य में टेस्ला कार (Tesla Car) की फैक्ट्री खोलने का ऑफर दिया गया है.
Maharashtra Government Minister's Tweet For Elon Musk: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को महाराष्ट्र में टेस्ला कार (Tesla Car) की फैक्ट्री खोलने का ऑफर दिया गया है. सरकार ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयंत पाटिल (Jayant patil) ने ट्वीट के जरिए एलन मस्क को रिप्लाई करते हुए कहा कि, महाराष्ट्र पूरे देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको महाराष्ट्र की तरफ से आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए पूरी मदद देंगे. महाराष्ट में हम आपको अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए इनवाइट करते हैं.
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने का मिला इनविटेशन
जयंत पाटिल (Jayant patil) ने ट्वीट कर कहा कि, 'महाराष्ट्र पूरे देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको महाराष्ट्र की तरफ से आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए पूरी मदद देंगे. महाराष्ट में हम आपको अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को स्थापित करने के लिए इनवाइट करते हैं.' उन्होंने एलन मस्क के चैलेंजिंग वाले ट्वीट को रिप्लाई करते हुए ये बात कही. एलन मस्क ने कहा था कि, 'अभी भी वो सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रही है.'
.@elonmusk, Maharashtra is one of the most progressive states in India. We will provide you all the necessary help from Maharashtra for you to get established in India. We invite you to establish your manufacturing plant in Maharashtra. https://t.co/w8sSZTpUpb
— Jayant Patil- जयंत पाटील (@Jayant_R_Patil) January 16, 2022
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मस्क को चुनौतियों का करना पड़ा सामना
दरअसल 12 जनवरी को CEO एलन मस्क से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा था कि टेस्ला (Tesla) भारत में कब आ रही है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि उन्हें अभी भारत सरकार के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. मस्क के इसी ट्वीट के जवाब में सबसे पहले तेलंगाना के उद्योग मंत्री आगे आए. उन्होंने कहा कि,'भारत/तेलंगाना में टेस्ला को स्थापित करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कंपनी के साथ साझेदारी करने में उन्हें खुशी होगी.'
Hey Elon, I am the Industry & Commerce Minister of Telangana state in India
— KTR (@KTRTRS) January 14, 2022
Will be happy to partner Tesla in working through the challenges to set shop in India/Telangana
Our state is a champion in sustainability initiatives & a top notch business destination in India https://t.co/hVpMZyjEIr
बता दें Tesla इस साल देश में अपनी इम्पोर्टेड कारों की बिक्री करना चाहती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया के बाकि देशों से ज्यादा है.
इम्पोर्टेड कारों पर कितना लगता है देश में टैक्स
फिलहाल देश में 40,000 डॉलर (30 लाख रुपये) से अधिक कीमत की आयातित कारों पर 100 फीसदी टैक्स लगाता है, जिसमें बीमा और शिपिंग खर्च शामिल हैं, और 40,000 डॉलर से कम की कारों पर 60 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स लगता है.
12:38 PM IST