पैथलैब्स की दुनिया में जाना-माना नाम डॉल पैथलैब्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन (Dr Lal PathLabs Q1 Result) शानदार रहा. मुनाफे में 43.6 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की गई और यह 83.6 करोड़ रुपए का रहा. रेवेन्यू में भी अच्छा उछाल आया है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 60 फीसदी शानदार डिविडेंड का भी ऐलान किया है. रिजल्ट के साथ शेयर (Dr Lal PathLabs Share Price) में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 

Dr Lal PathLabs Dividend Record date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 60 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के अंतरिम डिविडेंड  (Dr Lal PathLabs Dividend announcements) का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यह पहला डिविडेंड है. 11 अगस्त को रिकॉर्ड डेट (Dr Lal PathLabs Dividend record date) निश्चित किया गया है. कंपनी का डिविडेंड पे-आउट FY2023 के लिए 42 फीसदी रहा. मतलब कंपनी ने 100 रुपए के नेट प्रॉफिट में 42 रुपया डिविडेंड के रूप में निवेशकों में बांट दिया.

FY2023 के लिए फाइनल डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट

इसके अलावा  वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भी कंपनी ने 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड की मंजूरी 11 मई को दी थी.  12 सितंबर को AGM की बैठक में इसपर आखिरी मुहर लगेगा. इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त निश्चित किया गया है.

Dr Lal PathLabs Q1 Result Details

अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की बात करें तो सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 43.6 फीसदी उछाल के साथ 58.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 83.6 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 15.4 फीसदी रहा. रेवेन्यू 7.6 फीसदी उछाल के साथ 541 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 24.4 फीसदी उछाल के साथ 146.2 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन में अच्छा ग्रोथ दिखा और यह 23.4 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी रहा. EBIT में 39.6 फीसदी की तेजी रही और यह 126 करोड़ रुपए का रहा. PBT 44.3 फीसदी उछाल के साथ 117 करोड़ रुपए का रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 6.97 रुपए से बढ़कर 9.95 रुपए रहा. इसमें 42.7 फीसदी की तेजी रही.

Dr Lal PathLabs Share Price

शानदार रिजल्ट के बाद शेयर में 3 फीसदी की तेजी है और यह 2490 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का उच्चतम स्तर 2750 रुपए और न्यूनतम स्तर 1762 रुपए है.  बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 6 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें