कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाऊन के मद्देनजर डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) ने आईटीसी फूड्स (ITC Foods) के साथ साझेदारी में घर पर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए डोमिनोज एसेंशियल (Domino Essential) को शुरु करने की घोषणा की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमिनोज के डिलीवरी के जरिए ग्राहकों को रोजमर्रा की किराने की आवश्यक चीजें ऑर्डर करने में पहुंचाई जाएंगी.

डोमिनोज ऐप पर मिर्ची, धनिया और हल्दी पाउडर जैसे मसाले सहित आशीर्वाद आटे का कॉम्बो पैक उपलब्ध होगा. घर तक सामान पहुंचाने के लिए एक ऐप शुरू किया गया है.

यह सेवा पहले बेंगलुरु और फिर नोएडा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी.

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को डोमिनोज़ ऐप के नए वर्जन का इस्तेमाल करना होगा और डोमिनोज Essential सर्विस पर क्लिक करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डोमिनोस के सुरक्षित सप्लाई सिस्टम से पैकेज पहुंचाते समय कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा.