डोमिनोज ने छोड़ा Coca-Cola का दामन, PepsiCo से किया गठजोड़
देश में डोमिनोज पिज्जा और डन्किन डोनट रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स ने 20 साल से चले आ रहे Coca-Cola के साथ गठबंधन को तोड़कर अब Pepsi का दामन थाम लिया है.
देश में डोमिनोज पिज्जा और डन्किन डोनट रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी जुबिलैंट फूडवर्क्स ने 20 साल से चले आ रहे Coca-Cola के साथ गठबंधन को तोड़कर अब Pepsi का दामन थाम लिया है. जुबिलैंट फूडवर्क्स ने BSE को दी गई जानकारी में कहा है कि इस साझेदारी के तहत भारत में डोमिनोज के सभी रेस्टोरेंट्स पर अब पेप्सीको के प्रोडक्ट्स जैसे पेप्सी, माउंटेन ड्यू, 7अप और मिरिंडा के साथ-साथ लिप्टन आइस टी मिला करेगी.
इस साझेदारी के उपलक्ष्य में जुबिलैंट फूडवर्क्स के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक प्रतीक पोटा ने कहा कि डोमिनोज पिज्जा इंडिया के लिए हमें पेप्सीको को ब्रूवरेज पार्टनर चुनते हुए खुशी हो रही है. इस साझेदारी से न सिर्फ ब्रूवरेज सेक्शन पर हमारा फोकस बढ़ेगा बल्कि हमारे अतिथियों का डोमिनोज पिज्जा का अनुभव भी बेहतर होगा.
पेप्सीको इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ अहमद अलशेख ने कहा कि डोमिनोज के ग्राहक अब पेप्सीको के विभिन्न ब्रूवरेज का आनंद उठा पाएंगे. इस साझेदारी से भारत में फूड सर्विस के क्षेत्र में हमारी स्थिति और मजबूत होगी.